पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले कई सालों से फाइनल में जगह नहीं बना पा रही है। उन्होंने अपना आखिरी खिताब 13वें संस्करण यानी आईपीएल 2020 में जीता था। टीम के बैक टू बैक खराब सीजन के बाद एमआई ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी।
उनके नेतृत्व में भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके और टीम ने अंक तालिका में दसवें स्थान पर रहकर सीजन का अंत किया। ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस बिल्कुल नई टीम तैयार कर सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ी के बारे में जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिटेन कर सकती है…
Mumbai Indians इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
हार्दिक पंड्या
आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड कर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपने खेमे में शामिल किया था। एमआई (Mumbai Indians) के साथ उनका सफर बेहतरीन रहा। उनकी ऑलराउंड क्षमताओं ने टीम को कई अहम जीत दिलाई है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा उनकी फील्डिंग भी लाजवाब की रही है।
2022 में GT को चैंपियन बनाकर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के मंच पर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया, जिसके बाद मुंबई (Mumbai Indians) ने उन्हें टीम की कमान सौंपी।
Read More at hindi.cricketaddictor.com