मुलेठी से स्किन की झाई-झुर्रियां और पिगमेंटशन की हो जाएगी छुट्टी, जाने चेहरे पर कैसे आज़माएं?

मुलेठी से झाई-झुर्रियां और पिगमेंटशन की हो जाएगी छुट्टी- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
मुलेठी से झाई-झुर्रियां और पिगमेंटशन की हो जाएगी छुट्टी

आयुर्वेद में मुलेठी का खूब इस्तेमाल किया जाता है। मुलेठी से स्किन संबंधी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इसमें ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी हैं। मुलेठी स्किन से झाई और झुर्रियों को कम करने में बेहद फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इसके इस्तेमाल से स्किन को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं

स्किन के लिए मुलेठी है फायदेमंद:

मुलेठी में पर्याप्त मात्रा में सूजनरोधी, एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुण होते हैं, जो इसे स्किनकेयर में लाभकारी बनाते हैं। मुलेठी में क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं को अधिक मेलेनिन बनाने से रोकने की क्षमता होती है और यह मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से भी निपट सकता है और त्वचा को इससे बचा सकता है। यह बदले में हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करता है और त्वचा की रंगत को भी एक समान करता है। मुलेठी पाउडर वास्तव में हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है।

ऑयली स्किन के लिए भी है लाभकारी:

मुलेठी को ऑयली स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है। यह ऑइल के प्रोडक्शन को नियंत्रित करके तथा फुंसियों के कारण होने वाली लालिमा या जलन को शांत करके मुंहासों को कम करता है।  इससे चेहरा स्मूद, सॉफ्ट होता है, झुर्रियों की समस्या भी नहीं होती है। मुलेठी के इस्तेमाल से प्रीमैच्योर एजिंग से भी बचा जा सकता है। 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच मुलेठी पाउडर और एक छोटा चम्मच नींबू का रस, एक छोटा चम्मच गुलाब जल मिक्स करके चेहरे पर फेस पैक की तरह यूज कर सकते हैं, स्किन को काफी लाभ होगा।

 

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in