Redmi 14C 5G to launch with LCD display 5060mAh battery spotted TENAA certification

Xiaomi की सब-ब्रांड रेडमी अब Redmi 13C 5G के बाद इसका सक्ससेर स्मार्टफोन Redmi 14C 5G लाने की तैयारी में है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन चीन में एक महत्वपूर्ण सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। फोन इससे पहले IMEI डेटाबेस में भी नजर आ चुका है। अब इसे चीन में TENAA सर्टीफिकेशन मिला है। लिस्टिंग में फोन के कौन से स्पेसिफिकेशंस पता चले हैं, आपको विस्तार से बताते हैं। 

Redmi 14C 5G फोन चीन की TENAA लिस्टिंग में नजर आया है। लिस्टिंग में फोन के कई स्पेसिफिकेशंस पता चल रहे हैं। फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले (via) होगा। यह एक LCD पैनल के साथ आने वाला है। इसमें 720 x 1640 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा। फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट होगा जिसमें 2.36GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी देखने को मिल सकती है। यह फोन एक बड़ी बैटरी से लैस होगा जिसकी कैपिसिटी 5060mAh मेंशन की गई है। कयास है कि फोन Redmi 14R का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस लिहाज से इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। 

Redmi 14C 5G में कई रैम, स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। यह 4GB, 6GB, 8GB, और 12GB तक रैम के साथ आ सकता है। फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। साथ में 0.08 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।  

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। इसके अलावा यह माइक्रोएसडी कार्ड, IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स से भी लैस होगा। फोन HyperOS के साथ आ सकता है। इससे पहले लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Redmi 13C 5G में मीडियाटेक का Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है साथ में 2MP का ऑक्‍सीलरी लेंस है। फोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
 

Read More at hindi.gadgets360.com