ank rashifal 28 september 2024 numerology predicition 1 9 mulank and lucky number

Numerology Horoscope 28 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए शनिवार भाग दौड़ से भरा रहने वाला है. काम के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़ सकता है. ये समय आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है. कई तरह की परेशानियों आपको निराश करेंगी, किंतु आपको हार नहीं मानना है. आपका संघर्ष आपके लिए बेहतर साबित होगा.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 2 
मूलांक 2 वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा जायेगा. घर परिवार में भी सुखद माहौल बना रहेगा. किसी भी तरह से खुद का आत्मविश्वास कम न होने दें. शिक्षा के क्षेत्र में परिणाम आपके मुताबिक आ सकता है. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अपने पिछले अनुभवों को आधार बनाकर ही किसी भी तरह का पैसे इन्वेस्ट करें.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल
मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए शनिवार का दिन सामान्य जाने वाला है. सेहत को लेकर चिंता सता सकती है. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को परिणाम के प्रति गंभीर हो सकते हैं. घर परिवार में मम्मी की तबियत को लेकर दुखी हो सकते हैं.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 4 
मूलांक 4 वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा जाने वाला है. कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ हो सकती है. अपनी तारीफ को अपने पर हावी न होने दें. स्कूल के दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपके काम आ सकता है. पैसे को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 5 
मूलांक 5 वाले लोगों को दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करनी चाहिए. घर परिवार में रिश्ते की बात चल सकती है. किसी को लेकर राय न बनाएं. रिलेशनशिप में मौजूद लोगों को प्यार मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में इजाफा हो सकता है.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 6 
मूलांक 6 वालों के लिए शनिवार का दिन व्यस्ताओं से भरा हो सकता है. मम्मी की तरफ के रिश्तेदारों से मिलने जा सकते हैं. प्रेम जीवन के लिहाज से आपको दिमाग से काम लेने की जरूरत है. किसी के साथ गलत करने से बचें. सेहत को लेकर डॉक्टरों से परामर्श कर सकते हैं.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा जाने वाला है. दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. अपने निवेश को सोच समझकर करें. किसी के कहने पर निवेश करना आपके लिए नुकसान भी हो सकता है. पापा को सरप्राइस दे सकते हैं. घर परिवार में माहौल सुखद रहेगा.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 8
मूलांक 8 वालों को अपने करियर पर विषेश ध्यान देने की जरूरत है. काम को मन लगाकर करें. ऑफिस में काम का प्रेशर बढ़ सकता है.हालांकि अपने कौशल के कारण आपको इसके लिए इतनी मेहनत नही करनी पड़ेगी. घर परिवार में अपने बर्ताव से किसी को आहत करने से बचें.

28 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना शनिवार का अंक राशिफल

मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए शनिवार का दिन बेहतर जाने वाला है. घर पर किसी पुराने दोस्त का मिलना हो सकता है. आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों का प्रमोशन हो सकता है. जो भी लोग पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें मेहनत करनी की जरूरत है. किसी भी तरह के निवेश से पहले जानकार से सलाह लें.

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से क्या पितृ पक्ष में खरीदारी कर सकते हैं?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com