Happy Daughters Day 2024
Happy Daughters Day 2024: बेटियां घर की चिराग नहीं रौशनी होती है। उनके होने भर से परिवार में खुशहाली बनी रहती है। शादी से पहले बेटियां अपने घर और फिर शादी के बाद ससुराल को संवारती हैं। बेटियों के लिए हर साल दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता है। हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह दिन 22 सितंबर यानी आज है। इस दिन माता-पिता अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं, उन्हें गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन इस बार अगर आप अपनी लाडली से दूर हैं तो उन्हें ये प्यार भरे मैसजेस व्हटसअप या फेसबुक पर भेजें और बताएं कि वो आपके लिए कितनी ख़ास हैं।
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
शक्ति का प्रतीक हैं बेटियां,
धरती पर वरदान हैं बेटियां.
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
देवी का रूप हैं बेटियां,
देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें,
वो चिराग हैं बेटियां.
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
गुलों की पालकी में है बहारों की वो बेटी है
चहेती चाँद की रौशन सितारों की वो बेटी है
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
क्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
हैप्पी डॉटर्स डे 2024
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in