Wet Socks Side Effects : बारिश के दिनों में वायरल इंफेक्शन या फ्लू का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस मौसम में हवा में मौजूद नमी स्किन, बालों, हाथों और पैरों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकती है. बरसात में पैरों को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है. इससे पैर फंगस और बैक्टीरिया के प्रति ज्यादा सेंसिटिव होते हैं. इससे इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है.
इसके अलावा इस मौसम में सड़कों पर पानी और कीचड़ भर जाता है. गंदे पानी में पैरों के भीगने पर इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. बहुत से लोग बारिश में भीगने के बाद ज्यादा देर तक गीले मोजे पहने रहते हैं. गीले कपड़े, मोजे ज्यादा समय तक पहनने से कई खतरे हो सकते हैं.
गीले मोजे पहनने से क्या नुकसान
बारिश होने पर कपड़े सही तरह नहीं सूखते हैं या बाहर से भीगकर गीले हो जाते हैं. कुछ लोग गीले मोजे पहनकर ही बाहर चले जाते हैं और बहुत देर-देर तक पहने रहते हैं. ऐसे में पैरों में खुजली जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा एथलीट फुट की भी आशंका रहती है. इसमें त्वचा लाल हो जाती है, रैशेज या त्वचा में सूजन हो सकती है. इससे फंगल इंफेक्शन हो सकता है, जिससे पैरों की स्किन बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job
बारिश में कितनी देर पहन सकते हैं गीले मोजे
बरसात में गीले मोजे के नुकसान से बचने के लिए क्या करें
1. अगर मोजे गीले हो गए हैं तो सबसे पहले उसे निकालकर साफ पानी और साबुन से धोएं. इसके बाद पैरों को सुखाएं. पैर की उंगलियों के बीच नमी न रहने दें. वरना फंगस और बैक्टीरिया पनप सकते हैं.
2. बारिश में गीले मोजे पहनने से पैरों का फंगस नाखून में जम सकता है, इसलिए नाखूनों को भी सही तरह साफ करें.
3. अगर बारिश में मोजे गीले हो जाए तो जितना जल्दी हो सके, जूते-मोजे बदलें. लंबे समय तक पैरों में गीले मोजे खतरनाक हो सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com