Ank jyotish rashifal 14 September 2024 Numerology prediction 1 to 9 mulank number

Numerology Horoscope 14 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.

14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 1
मूलांक 1 के लोगों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है. शेयर मार्केट में निवेश को लेकर सतर्क रहे. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 2
मूलांक 2 वालों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. बिना कारण के न लड़े नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. घर में शांति का महौल रहेगा. प्रेम के मामले में भी चीजें साथ दे रही है. दिमागी टेंशन से दूर रहे. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा जाएगा. नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अधिक काम करना पड़ सकता है. घर-परिवार में शांति बनी रहेगी. संतान की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए शनिवार का दिन खर्चों से भरा हो सकता है. पैसों का सही जगह खर्च करे. ये समय आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए उचित नहीं है. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 5
कल का दिन आपके लिए आत्म विश्वास से भरा होगा. किसी भी तरह की बात को मन से लगाकर न बैठे, अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यार दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं. पैसे की बचत को लेकर परिवार में राय ले सकते हैं. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 6
मूलांक 6 वालों को किसी के भी मामले से दूर रहना चाहिए, नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. किसी खास की कमी महसूस हो सकती है. काम में तरक्की मिलने की संभवना बन रही है. निवेश की योजना बन सकती है.  


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 7
मूलांक 7 वालों का शनिवार का दिन अच्छा जाने वाला है. परिवार के साथ बाहर खाने पर जा सकते हैं. इनकम में बढ़ोतरी होगी. शादी-ब्याह जैसे महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं. प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 8
मूलांक 8 वालों को अपने आत्मविश्वास में कमी नहीं आने देनी है. प्यार की तलाश खत्म हो सकती है. सेहत को लेकर सचेत रहे. आर्थिक रूप से लाभ मिलते दिख रहा है. 


14 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए शनिवार का दिन बेहतर साबित होगा. बड़े भाई का विशेष प्यार बनता दिखाई दे रहा है. घर में किसी नई वस्तु के खरीद की बात चल सकती है. आर्थिक रूप से भी मजबूती मिल सकती है.

यह भी पढ़ें – सितंबर में क्या होगा? इस ज्योतिषी ने ग्रहों की गणना से कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com