एस श्रीसंत (S Sreesanth) टीम इंडिया के 1 बार नहीं बल्कि 2 बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होने साल 2007 और साल 2011 के विश्व कप में भारत को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन, आईपीएल में फिक्सिंग चलते श्रीसंत का करियर बर्बाद हो गया. वहीं अब क्रिकेट संन्यास लेने के बाद श्रीसंत को टीवी चैनल्स पर एक्सपर्ट के दौर पर देखा जाता है. उन्होंने इस दौरान ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI चुनी है जो इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं एस श्रीसंत ने किन 11 प्लेयर्स को अपनी टीम में चुना है.
S Sreesanth ने चुनी बेस्ट प्लेइंग-XI
- एस श्रीसंत (S Sreesanth) से स्पोर्ट्सकीडा पर उनकी बेस्ट प्लेइंग-11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 4 भारतीय खिलाड़ियों को रखा. जिसमें 1-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और बेस्टइंडीज से चुना है. जबकि उन्होने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों को चुना है.
- बाते दें कि एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने कप्तान के रूप में धोनी नहीं बल्कि सौरव गांगुली को चुना है. जबकि ओपनर तौर सचिन की छुट्टी कर दी और गंभीर और विराट को जगह दी. जबकि मध्य क्रम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को तवज्जों दी.
थप्पड़ जड़ने वाले हरभजन को दी जगह
- एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने गेंदबाजी में टीम इंडिया के स्पिनग गेंदबाज हरभजन सिंह को रखा है. जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
- आईपीएल में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिल चुकी है. हरभजन सिंह ने लाइव मैच में एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया.
- हरभजन को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने एस श्रीसंत से मांफी मांग थी. फिलहाल दोनों अच्छे दोस्त हैं.
इन 2 पाक क्रिकेटर्स को भी किया शामिल
- पाकिस्तान और भारत के रिश्तें हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों देशों में राजनीती बयानबाजी और बॉर्डर पर फायरिंग को तनातनी की स्थिति बनी रहती है. दोनों देशों में लंबे से कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई हैं.
- लेकिन ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट दिलों को जोड़ता है. इसलिए एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को चुना है.
Sreesanth picks his “Calmest” All Time XI: (Sportskeeda).
1. Gautam Gambhir.
2. Virat Kohli.
3. Ricky Ponting.
4. Sourav Ganguly (C).
5. Shahid Afridi.
6. Shakib Al Hasan.
7. Kieron Pollard.
8. Harbhajan Singh.
9. Shoaib Akhtar.
10. Andre Nel.
11. Sreesanth. pic.twitter.com/8eCZXQsce1— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 12, 2024
यहां देखें S Sreesanth ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI: गौतम गंभीर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली (सी), शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, आंद्रे नेल और एश श्रीसंत
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के लिए भारतीय टीम में बजी खतरे की घंटी, हार्दिक पंड्या का चहेता विकेटकीपर टीम इंडिया में करेगा एंट्री
Read More at hindi.cricketaddictor.com