भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को 4 मामलों में मिली बेल, जानें पूरा मामला?

रोहतास। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में काराकट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से  निर्दलीय प्रत्याशी व भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह को गुरुवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के विभिन्न कोर्ट से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Model Code of Conduct Violation) के चार मामलों में जमानत मिल गई। बता दें कि इससे पूर्व सात सितंबर को पवन सिंह (Pawan Singh) बिक्रमगंज कोर्ट में जमानत के लिए आने वाले थे, लेकिन यह खबर तेजी से फैलने के बाद कोर्ट में उनके समर्थकों के साथ मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई। अंततः भीड़ के कारण उस दिन उनकी उपस्थिति को टाल दिया गया।

पढ़ें :- Pawan Singh का बड़ा खुलासा; बोले- भाजपा ने खुद वापस मांग लिया था आसनसोल सीट का टिकट, ये थी वजह

गुरुवार को पवन सिंह (Pawan Singh)  के आने की सूचना गुप्त रखी गई थी। वे बिक्रमगंज के आसपास ही थे, लेकिन न्यायालय परिसर में दोपहर के बाद पहुंचे। उनके पहुंचते ही न्यायालय में एक बार फिर भीड़ जमा हो गई। देखते देखते ही भीड़ बढ़ने लगी। न्यायालय में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। इसके बाद बारी-बारी से व्यवहार न्यायालय के चार अलग अलग न्यायिक अधिकारियों के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत लिया।

जानें क्या था मामला?
पवन सिंह (Pawan Singh) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)  में काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Karakat Lok Sabha Constituency) से निर्दलीय चुनाव लड़े थे व दूसरे स्थान पर रहे थे। 23 अप्रैल को जब वे औरंगाबाद के रास्ते नासरीगंज से रोहतास जिला में प्रवेश किए तो काफी संख्या में समर्थक उनके वाहन के पीछे लग गए व नारेबाजी करते रहे। इसके बाद बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट, संझौली, नासरीगंज व राजपुर थाना में प्रशासन ने उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन (Model Code of Conduct Violation) का मामला किया था। बिक्रमगंज में उनके अभिकर्ता व रोड शो की अनुमति लेने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी हुई थी।

Read More at hindi.pardaphash.com