Health | Hina Khan: कीमोथेरेपी के बाद पसीने से भीगी नजर आईं हिना खान, सोशल मिडिया पर कहा

Hina Khan Condition After Chemotherapy: अक्षरा बनकर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर (hina khan breast cancer)से पीड़ित होने का दर्द अपने फैंस के साथ साझा किया था. हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने इलाज का अपडेट दिया है. इसी के साथ उन्होंने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट पर भी बात की है.

पसीने से तरबतर नज़र आईं हिना खान 
सोशल मीडिया पोस्ट पर हिना खान ने बताया कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट उनके शरीर पर दिख रहे हैं. कुछ समय पहले ही हिना ने ‘म्यूकोसाइटिस’का जिक्र करते हुए कहा था कि इससे उनको काफी राहत मिली है लेकिन एक नई परेशानी उठ खड़ी हुई है. हिना खान ने अपनी एक ताजा फोटो शेयर की थी जिसमें वो पसीने से नहाई दिख रही थी. उन्होंने लिखा है – आजकल ये हर दस मिनट में होता है.अब इन सबकी आदत हो गई है. हिना ने इससे पहले लिखा था कि म्यूकोसाइटिस पहले से बेहतर हो गया है और मैंने फैंस के सभी सुझावों को पढ़ा है. आप सब ने मेरी बहुत मदद की है. आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.

यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल

कीमोथेरेपी के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स 

1. मिचली और उल्टी – कीमोथेरेपी से मिचली और उल्टी हो सकती है.

2. थकावट – मरीज को अत्यधिक थकावट महसूस हो सकती है

3. बालों का झड़ना – कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ सकते हैं.

4. भूख में कमी – खाने की इच्छा कम हो सकती है.

5. सूजन – शरीर के विभिन्न हिस्सों में सूजन हो सकती है.

6. दस्त या कब्ज की समस्याएं हो सकती हैं.

7. रोग प्रतिकारक क्षमता में कमी – संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

8. मुंह में छाले – मुंह के अंदर छाले हो सकते हैं.

9. त्वचा पर चकत्ते – त्वचा में खुजली या चकत्ते हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव कैसे करें

1. ब्रेस्ट कैंसर से बचना है तो हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं.

2. रोजाना पूरी बॉडी का एक्सरसाइज करें.

3. खाना हेल्दी हो, विटामिन D से भरपूर चीजें शामिल करें,रोजाना धूप लें.

4. सिगरेट-शराब पीना छोड़ दें.

5. सही साइज का ब्रा पहनें, जो कॉटन का हो.

6. हर 3 से 6 महीने में ब्रा को बदल लें.

7. रात में ब्रा पहननकर न सोएं.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com