Sitaram Yechury Death: चेस्ट में इंफेक्शन के चलते सीताराम येचुरी की हुई मौत, जानें कितना खतरनाक होता है निमोनिया?

<p style="text-align: justify;">सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वह काफी टाइम से बीमार चल रहे थे. &nbsp;10 सितंबर को माकपा ने एक बयान में कहा था कि 72 साल के नेता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आईसीयू में एडमिट है. क्योंकि उनके छाती में गंभीर इंफेक्शन हो गया है. येचुरी को निमोनिया और चेस्ट में इंफेक्शन के कारण इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">सीताराम येचुरी को गंभीर चेस्ट इंफेक्शन हुआ था. हम इस आर्टिकल में इस पर विस्तार से बात करेंगे. आइए जानें इसके शुरुआती लक्षण और संकेत.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन क्या है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (आरटीआई) तब होता है जब फेफड़ों में इंफेक्शन होता है, विशेष रूप से निचले वायुमार्ग में. यह संक्रमण आमतौर पर वायरस के कारण होता है, लेकिन यह बैक्टीरिया या अन्य कम आम जीवों के कारण भी हो सकता है. जैसे फ्लू , फ्लू (इन्फ्लूएंजा) एक आम वायरल संक्रमण है जो सर्दियों के महीनों में सबसे ज़्यादा होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें: <a title="बोतल या फिर गिलास, कैसे पानी पीना सेहत के लिए होता है बेस्ट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/several-benefits-to-drinking-water-from-a-glass-or-bottle-2781376" target="_self">बोतल या फिर गिलास, कैसे पानी पीना सेहत के लिए होता है बेस्ट</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चेस्ट में इंफेक्शन के लक्षण और शुरुआती संकेत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लगातार खांसी आना.</p>
<p style="text-align: justify;">पीला या हरा कफ (गाढ़ा बलगम) आना, या खून की खांसी आना.</p>
<p style="text-align: justify;">सांस फूलना या तेज़ और उथली सांस लेना.</p>
<p style="text-align: justify;">सांस लेने में घरघराहट.</p>
<p style="text-align: justify;">तेज़ तापमान (बुखार)</p>
<p style="text-align: justify;">तेज़ दिल की धड़कन.</p>
<p style="text-align: justify;">सांस लेते समय सीने में दर्द या जकड़न.</p>
<p style="text-align: justify;">भ्रमित और विचलित महसूस करना.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/these-foods-one-must-avoid-consuming-with-tea-is-dangerous-to-health-2781628" target="_self">चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को होने से कैसे रोक सकते हैं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. इसका साफ अर्थ है कि अपने आसपास कीटाणुओं को फैलने से रोकें.</p>
<p style="text-align: justify;">पब्लिक प्लेस में मास्क जरूर पहनें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढकें.</p>
<p style="text-align: justify;">अपने हाथों को अक्सर साफ, बहते पानी और साबुन से धोएं. इससे इंफेक्शन होने का खतरा कम होना. अगर आप सावधानी नहीं रखेंगे तो यह बीमारी दूसरे को भी फैल सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अपनी आंखें, नाक और मुंह को न छुएं, साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. बार-बार उसी हाथ से मुंह न छुए. उससे भी गंदगी फैल सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अगर किसी व्यक्ति को सांस से जुड़ी इंफेक्शन है तो उसे दूसरों से थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एक साथ कई दांत निकालने से भी आ सकता है हार्ट अटैक? रूट कैनाल से पहले इन बातों का रखें खयाल" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/a-man-died-of-cardiac-arrest-13-days-after-he-underwent-a-major-dental-procedure-2781735" target="_self">एक साथ कई दांत निकालने से भी आ सकता है हार्ट अटैक? रूट कैनाल से पहले इन बातों का रखें खयाल</a></strong></p>

Read More at www.abplive.com