Ank aaj ka rashifal Numerology prediction 1 to 9 mulank number

Numerology Horoscope 12 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति के भविष्य उसके स्वभाव, ग्रह दशा का पता लगाया जा सकता है. ग्रहों के गोचर के कारण मूलांक 1 और मूलांक 9 वालों का मन अशांत रह सकता है.

अंक ज्योतिष के अनुसार आज जिनका जन्मदिन है, उनका अंक मूलांक 3 है.  मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना जाता है. बृहस्पति ग्रह को ज्ञान का कारक भी कहते हैं. मूलांक 2 और मूलांक 5 वालों के लिए शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में अच्छे संयोग बन रहे हैं. जानें मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक का आज गुरूवार 12 सितंबर का दिन कैसा रहेगा. 

12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 1

जिन भी लोगों का मूलांक 1 है उनके लिए आज का दिन चिंता से भरा हो सकता है. मन उदास रहेगा. किसी भी काम में दिल नहीं लगेगा लेकिन संयम बनाए रखें. किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहे. खराब समय में परिवार का भरपूर सहयोग मिल सकता है. 


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 2

जिन भी लोगों का मूलांक 2 है वो अपनी वाणी से सबका दिल जीत लेगें. नौकरी से संबंधित परिक्षाओं या इंटरव्यू में अच्छे सुखद परिणाम आ सकते हैं. किसी यात्रा पर दोस्तों के साथ जा सकते हैं. परिवार का साथ आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा.

12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 3

मूलांक 3 के लोगों के लिए आज दिन उनके लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है. काम को लेकर निराशा के भाव मन में आ सकते हैं. संतान की सेहत की चिंता सता सकती है. खर्चों में इजाफा देखने को मिल सकता है. 


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 4

जिन लोगों का मूलांक अंक 4 है उनके लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है. काम में उन्नति मिल सकती है. वही विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं. माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बरस रही है. आज घर में सुखद महौल रहेगा. 


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 5

बुधवार का दिन मूलांक 5 वालों के लिए अच्छा बना हुआ है. घर-परिवार में सब खुश रहेंगे. आर्थिक रूप से स्थिति मजबूत होते दिख रही है. व्यस्तता के कारण मित्रों से नहीं मिल पाएंगे. रोजगार में तरक्की मिलते दिख रही है. 


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 6

मूलांक 6 वालों के लिए नौकरी में तरक्की के अवसर दिख रहे हैं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. घर-परिवार में शांति का वातावरण बना रहेगा. बाहर के खाने से परहेज करना नहीं तो बिमार पड़ सकते हैं. 


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 7

आज के दिन मूलांक 7 वालों को मन में किसी भी तरह के बुरे विचार नहीं लाने हैं. दिमाग में पारिवारिक समस्या उथल-पुथल कर सकती है. घर में मां की तबीयत का विशेष ध्यान देना है. काम-काज को लेकर जगह का हस्तांतरण हो सकता है. परिवार वालों के साथ प्यार से पेश आएं.


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 8

मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. किसी भी तरह से आत्मविश्वास में कमी न आने दें. वर्क प्लेश पर लोगों के साथ सकारात्मक व्यवहार करें. सेहत का खास ध्यान देना है. कमजोर वक्त में परिवार का सहयोग मिलेगा. 


12 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल

मूलांक 9

मूलांक 9 वालों का आज का दिन अशांत भरा हो सकता है. किसी की बात को सच मानकर अपने आत्मविश्वास को कमजोर न होने दें. किसी खास दोस्त से आर्थिक सहयता प्राप्त हो सकती है. 

Read More at www.abplive.com