Shani Gochar shatbhisha nakshatra in october 2024 Shani Dev effect your life

Shani Dev: शनि का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है. शनि का परिवर्तन जब-जब होता है कुछ विशेष ही होता है. शनि एक बार फिर नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. अभी शनि देव गुरू के नक्षत्र पूर्वभाद्रपद में विचरण कर रहे है थे. लेकिन अब ये राहु के नक्षत्र में जाने वाले हैं.

राहु को ज्योतिष में एक पाप ग्रह बताया गया है. ये भ्रम और अचानक घटित होने वाली घटनाओं का कारक है. शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है, जिसका काम लोगों को कर्म के अनुसार फल देना है. राहु के नक्षत्र में शनि का जाना कुछ ऐसी घटनाओं की तरफ इशारा करता है, जिसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है.

ज्योतिष ग्रंथों में शनि और राहु से पिशाच योग बनता है. शनि जहां कठोर परिश्रम के कारक हैं तो राहु सदैव भ्रम फैलाने वाला ग्रह है. इस कारण जब भी यह योग किसी व्यक्ति के जीवन में बनता है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिशाच योग कुंडली में हो तो व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है. शनि राहु की युति से श्रापित योग भी बनता है.

शनि का नक्षत्र परिवर्तन कब है?
ज्योतिष की गणना और हिंदू पंचांग के अनुसार 3 अक्टूबर 2024 को 12 बजकर 10 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. जहां पर शनि 27 दिसंबर 2024 तक रहने वाले हैं. शतभिषा के बाद पुन: पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में आ जाएंगे.

शनि का शतभिषा नक्षत्र में गोचर (Shani Gochar 2024)
ज्योतिष ग्रंथों में इस नक्षत्र का स्वामी राहु है, जबकि शनि इसके राशि स्वामी हैं. शतभिषा गगन मंडल का 24वां नक्षत्र है. ये कुंभ राशि के अंतर्गत आता है. इस नक्षत्र के देवता वरुण हैं, जो आंधी-तुफान,पानी के कारक हैं.

शनि क्या फल देंगे 
शतभिषा नक्षत्र (Shatbhisha Nakshatra) में आने से लव लाइफ पर प्रभाव डाल सकते हैं. जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं, वे सावधान रहें. आपके लिए यह समय अच्छा नहीं है. अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी बरतें. ब्रेकअप की स्थिति भी बन सकती है. गलती न करें. इस गोचर कल में लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इसलिए भ्रम और शक जैसी चीजें इन रिश्तों के बीच न आने दें.

ऑफिस में चली आ रही उठाफटक से राहत मिलेगी. काम न करने वालों को दिक्कत आ सकती है. जो लोग अपना काम ईमानदारी और पूरी निष्ठा से करते हैं उन्हें कार्यस्थल पर कोई दिक्कत नहीं आएगी. चाहें वो किसी भी सेक्टर से जुड़े हों.

देश दुनिया पर प्रभाव
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का देश दुनिया पर भी असर देखने को मिलेगा. जिन देशों में सीमा तनाव है उसमे कुछ कमी देखने को मिल सकती है. अधिक बारिश की संभावना है. युद्ध से जूझ रहे देशों को कुछ राहत मिल सकती है. खुफिया तंत्र अधिक सक्रिय रहेगा. नए स्कैंडल देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा कब है, नोट कर लें महालया से दशहरा तक की तिथियां

Read More at www.abplive.com