Happy Radha Ashtami 2024 Wishes Images shubhkamnayen in hindi

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधाष्टमी 11 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी. ये त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के 15 दिन बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण (Krishna) की प्रियसी राधा रानी की पूजा करने से जीवन में सौभाग्य, सुख और हर कार्य में सफलता मिलती है.

राधा रानी की पूजा के बिना कृष्ण पूजन अधूरा माना जाता है. राधाष्टमी का व्रत करने वालों को सुखी दांपत्य जीवन और मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. पति-पत्नी के रिश्तों में प्यार बढ़ता है. इस साल राधाष्टमी के शुभ अवसर पर ये खास मैसेज, कोट्स अपनों को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण। 

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई।

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: राधा अष्टमी पर ये खास शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई

Ganesh Visarjan 2024: गणेश जी का 5वें, 7वें दिन विसर्जन मुहूर्त यहां जानें, न करें ये गलती

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com