know why neck is more affected by wrinkles and fine lines instead of face

Wrinkles on neck: सुंदर और जवां दिखना (skin care) हर किसी की चाहत रहती है. चेहरे पर खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों का (wrinkles)  आना लाजमी है. चेहरे पर आई झुर्रियों और फाइन लाइन्स को छिपाने के लिए मेकअप किया जाता है. लेकिन चेहरे से पहले गर्दन पर झुर्रियां आने लगती हैं. जैसे ही उम्र बढ़ती है, वैसे वैसे गर्दन पर झुर्रियां दिखती हैं और गर्दन की त्वचा (wrinkles on neck)लटकने लगती है. ऐसा क्यों होता है. चलिए आज जानते हैं कि चेहरे की अपेक्षा गर्दन पर जल्दी बुढ़ापा क्यों झलकता है.

चेहरे के मुकाबले गर्दन पर जल्दी झुर्रियां क्यों आती हैं  
आमतौर पर कहा जाता है कि चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी अंगों की त्वचा के मुकाबले ज्यादा हल्की होती है. यानी चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले दस बार सोचना पड़ता है क्योंकि चेहरे की त्वचा बारीक और कमनीय होती है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि चेहरे की से गर्दन की त्वचा ज्यादा पतली होती है.

गर्दन की त्वचा इतनी पतली होती है कि जैसे ही झुर्रियां आती हैं, वो लटकने लगती है. इसलिए चेहरे की अपेक्षा गर्दन की त्वचा पर झुर्रियां जल्दी दिखती है. चेहरे की त्वचा के लिए तो लोग तरह तरह के क्रीम औऱ लोशन लगाते हैं ताकि त्वचा में कसावट बनी रहे. लेकिन गर्दन पर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से गर्दन की त्वचा जल्द लटकने लगती है और उस पर झुर्रियां साफ दिखने लगती हैं. 

यह भी पढ़ें:भारत में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, क्या इसके लिए तुरंत लगवानी चाहिए कोई वैक्सीन?

गर्दन के साथ साथ यहां भी जल्द दिखती हैं झुर्रियां
आपको बता दें कि गर्दन के साथ साथ माथे, आंखों के आस पास और जॉ लाइन और होठों के आस पास  भी झुर्रियां जल्दी दिखाई देती हैं.  ऐसे में आप एंटी एजिंग क्रीम, स्किन केयर प्रोडक्ट, नियमित फेशियल, मॉस्चुराइजर,और एक्सरसाइज के जरिए झुर्रियों को मैनेज कर सकती है.

ये भी पढ़ें: पीरियड्स आने से पहले क्या आपको भी होने लगती है कब्ज की समस्या तो जान लीजिए क्या है दिक्कत?

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ साथ स्किन को हेल्दी रखने वाले कोलोजन का उत्पादन कम होने लगता है, इसलिए त्वचा में झुर्रियां पड़ने लगती हैं, फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं. इसकी वजह से स्किन पतली और कम लोच वाली हो जाती है. चूंकि उम्र बढ़ने के साथ साथ त्वचा में ऑयल भी कम हो जाता है इसलिए स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Anemia In Women’s: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या है कारण

 

Read More at www.abplive.com