Ganesh Chaturthi 2024 donot bring home these things while ganesh utsav

Gansesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का पर्व बहुत महत्व रखता है. साल 2024 में गणेश उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर, 2024 शनिवार के दिन से हो रही है. इस दिन गणेश चतुर्थी रहेगी और अगले 10 दिन यानि अनंत चतुर्दशी तक गणेश जी की आराधना की जाएगी. गणेश जी की भक्तों के लिए यह समय बहुत विशेष होता है और भक्त संपूर्ण भावना के साथ गणपति की आराधना करते हैं और उन्हें अपने घर लाते हैं.

अगर आपके भी घर में भी गणेश जी विराजमान हैं तो कुछ बातों का विशेष रुप से ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है. कई चीजों को गणेश जी की पूजा के दौरान के दौरान घर में लाना निषेध होता है. जानते हैं कौन-सी हैं वो चीजें.

घर में गणपति स्थापित हैं तो ना करें यह काम

सफेद रंग गणेश जी को ना अर्पित करें

गणेश जी को सफेद रंग की कोई भी चीज अर्पित ना करें. जैसे सफेद रंग के फूल, सफेद जनेऊ, सफेद चंदन या सफेद वस्त्र.

साफ-सफाई का रखें ख्याल

गणेश जी को स्थापित करने से पहले घर की साफ-सफाई अच्छे से करें, उनको स्थापित करने वाले स्थान पर गंदगी ना हो.

मांस-मदिरा से रहें दूर

इस दौरन में घर में मांस-मदिरा का लाना वर्जित होता है और अगर आपके घर में गणेश जी स्थापित हैं तो इन दिनों इन चीजों का सेवन भी ना करें और ना ही घर में लाएं.

नशे से जुड़ी चीजें घर में ना रखें

इस दौरान घर में नशे से जुड़ी चीजें बिलकुल ना रखें. अगर रखी हैं तो उन्हें तुरंत घर से बाहर कर दें. गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश हमारे घर में विराजमान रहते हैं. इस दौरान हमे कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे भगवान को कष्ट हो या भगवान को नापसंद हो.

Ganesh Chaturthi 2024: घर में बप्पा की स्थापना करना चाहते हैं तो जान लें यह नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com