Hurun Rich List 2024 richest zodiac signs in India got tremendous benefit this year

Hurun Rich List 2024: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में तकरीबन 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग मेष, मिथुन, वृश्चिक और मीन राशि के हैं. इन सभी में मिथुन राशि के लोग 9.9 प्रतिशत की संपत्ति(Wealth) के साथ नंबर एक पर है. मिथुन राशि के अमीरों में कुमार मंगलम परिवार, बजाज परिवार और मित्तल परिवार आता है. 

दूसरे नंबर पर वृश्चिक राशि रही
हुरुन की अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर वृश्चिक राशि के लोग आते हैं. लिस्ट के प्रतिशत के हिसाब से इनके पास 9.0 प्रतिशत संपत्ति है. सुनील मित्तल और यूसुफ अली जैसे अमीर व्यापारी वृश्चिक राशि से आते हैं.

हुरुन की इस सूची में तीसरे स्थान पर मेष राशि आती है. मेष राशि के अमीर लोगों में मुकेश अंबानी और गोदरेज परिवार आता है. वही लिस्ट के हिसाब से इनके पास 8.9 प्रतिशत संपत्ति है. 

हुरुन की लिस्ट में मीन राशि भी तीसरे स्थान पर रही, इस राशि के अमीर लोगों में राधाकिशन दमानी और पटेल परिवार आते हैं. इनके पास भी 8.9 प्रतिशत संपत्ति है. 

हुरुन 2024 की सूची में कन्या राशि के अनिल अग्रवाल और शापूर मिस्त्री जैसे लोग शामिल है. जिनके पास 8.6 प्रतिशत संपत्ति है. वही लिस्ट के हिसाब से कर्क राशि को पांचवी सबसे अमीर राशि है. 

गौतम अडानी की राशि
वही कर्क राशि के अमीर लोगों में गौतम अडानी जैसे बड़े उद्योगपति शामिल है, जिनके पास 8.5 प्रतिशत संपत्ति है. 

मकर और सिंह राशि को दोनों सातवें पायदान पर रही. मकर राशि के अमीर लोगों में करसनभाई पटेल आते हैं. जिनके पास 8.4 प्रतिशत संपत्ति है.

वही सिंह राशि के अमीर लोगों में अजीम प्रेमजी और श्री प्रकाश लोहिया जैसे लोग हैं. जिनके पास 8.3 प्रतिशत संपत्ति है. 

वृषभ राशि के अमीर लोगों में साइरस एस. पूनावाला और आनंद महिंद्रा जैसे लोग आते हैं. जिनके पास 7.6 प्रतिशत संपत्ति है. 

धनु राशि के अमीर लोगों में जिंदल परिवार और हिंदूजा परिवार आता है. जिनके पास 7.5 प्रतिशत संपत्ति है. 

कुंभ राशि के अमीर लोगों में विक्रम लाल परिवार और गोयनका परिवार आता है. जिनके पास 7.4 प्रतिशत संपत्ति है. 

तुला राशि के अमीर लोगों में दिलीप सांघवी और विवेक चांद सहगल परिवार आता है. जिनके पास 7 प्रतिशत संपत्ति है.

यह भी पढ़े-Hurun Rich List 2024: इस राशि के लोगों ने बनाया देश में सबसे ज्यादा पैसा, कर्क राशि वाले सबसे ज्यादा धनवान

Read More at www.abplive.com