Multibagger Stock: 1 साल में ही 1 लाख के बन गए 68 लाख, अदाणी ग्रुप से मिले दो बड़े ऑर्डर – multibagger stock diamond power infrastructure share price orders from adani group companies 1 lakh bacame 68 lakh

Multibagger Stock: डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infra) एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 28 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 1.69 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1587 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह देश की सबसे पुरानी केबल और कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों में से एक है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,363 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,644.95 रुपये और 52-वीक लो 22.11 रुपये है।

कैसे रहे Diamond Power Infra के तिमाही नतीजे

FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 224 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 74 करोड़ रुपये से 202.7 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, FY24 की चौथी तिमाही के 134 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी के रेवेन्यू में 67.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नेट प्रॉफिट की बात करें तो डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 17 करोड़ रुपये कमाए, जो FY24 की पहली तिमाही के 6 करोड़ रुपये से 183.3 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 14 करोड़ रुपये से कंपनी का मुनाफा 21.4 फीसदी अधिक है।

Diamond Power Infra को मिले दो बड़े ऑर्डर

जुलाई 2024 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को अदाणी ग्रुप की कंपनियों से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनमें AL-59 एल्युमिनियम एलॉय कंडक्टर के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ 900 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट शामिल है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 तक होनी है। कंपनी को कई LV/MV केबल के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी से 409 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसे दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना है।

1 लाख के बन गए 68 लाख

सितंबर 2023 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 23.21 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1,587 रुपये हो गई है। यानी करीब 1 साल में ही स्टॉक ने 6,737 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। अगर आपने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये डाले होते, तो आज आपकी रकम बढ़कर 68 लाख रुपये से भी अधिक हो जाती।

Diamond Power Infra के बारे में

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर खुद को सबसे तेजी से बढ़ती FMEG कंपनियों में से एक बताती है। इसका कंसोलिडेटेड टर्नओवर 343 करोड़ रुपये है। यह भारत की सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन पावर केबल और कंडक्टर निर्माता है। जून 2024 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने वायर रॉड, केबल, कंडक्टर और संबंधित मशीनरी के निर्माण पर फोकस करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, DICABS नेक्स्टजेन स्पेशल अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com