शामली में लापता ई-रिक्शा चालक का ईख के खेत में पड़ा मिला शव, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो हुआ ये सनसनीखेज खुलासा

शामली। तीन दिनों से लापता ई-रिक्शा चालक का शव क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुरराई के जंगलों में स्थित एक ईख के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों में मचा कोहराम। वही शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक एवं पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। आए दिन गाली देने से क्षुब्ध होकर होकर ई रिक्शा चालक ने अपने साथी ई रिक्शा चालक समीर की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नंगला राई खेड़ा गांव के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैराना में ईदगाह के पास रहने वाला 15 वर्षीय समीर ई रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता था। समीर के पिता सलीम उर्फ काला दिव्यांग हैं। सोमवार शाम समीर ई रिक्शा के साथ लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को परिजन और मोहल्ले के लोग समीर की तलाश कर रहे थे। इस दौरान रामडा रोड पर मुर्गी फार्म से आगे ईख के खेत में समीर की ई रिक्शा लावारिस हालत में मिली। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें देखा कि समीर की ई रिक्शा के साथ एक अन्य ई रिक्शा भी चल रही थी, जो पानीपत रोड से होते हुए बाईपास की ओर मुड़ गई। पुलिस ने दूसरी ई रिक्शा चालक समीर निवासी मोहल्ला दरबार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि समीर उसे आए दिन बेवजह गाली देता था। इस कारण सभी ई रिक्शा चालक उसकी खिल्ली उड़ाते थे।

इसलिए उसने समीर को मार डाला। वह उसे अपने साथ ले गया और शर्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। रात्रि में ही शव को जंगल में डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नंगला खेड़ा के जंगल में ईख के खेत के अंदर से शव को बरामद कर लिया। सूचना पर फॉरेंसिक टीम और सीओ अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस का कहना था कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज जाएगा।

Read More at www.asbnewsindia.com