वैश्विक दबावों के बीच Sensex-Nifty की ग्रीन शुरुआत, निवेशकों पर बरसे ₹35.4 हजार करोड़ – stock market news sensex nifty opens green investors gains 35 4 thousand crore rupees smallcap midcap

Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से बिकवाली के संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी फीका रुझान है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लगभग फ्लैट हैं। मेटल और ऑटो को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। हालांकि निफ्टी के मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी हल्की ही गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो बुल और बेयर की रस्साकसी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 35.4 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 35.4 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 61.30 प्वाइंट्स यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 81,759.41 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 83.05 प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,021.90 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 81,698.11 और निफ्टी 25,010.60 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 35.4 हजार करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,62,29,959.17 करोड़ रुपये था। आज यानी 27 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,62,65,356.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 35,397.4 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के 13 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 13 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में है। वहीं दूसरी तरफ एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और एमएंडएम में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex 8

150 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2634 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1696 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 788 में गिरावट का रुझान है और 150 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 150 शेयर एक साल के हाई और 9 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 114 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 51 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse 8

मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Read More at hindi.moneycontrol.com