Deoli Uniara Bypoll Election 2024 BJP prefered Gurjar Candidate Radha Mohan Das Agarwal ANN

Rajasthan By- Election 2024: राजस्थान में छह सीटों पर उपचुनाव होने है. इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. चुनावी तैयारियों को सिलसिले में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. 

 प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल जब देवली-उनियारा क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर गुटबाजी की बातें सामने आई. जिसे लेकर उन्होंने कड़ा संदेश दिया है. सूत्रों की माने तो प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने वहां पर चार घंटे में कई लोगों से फीडबैक लिया है. 

गुटबाजी पर कार्रवाई के निर्देश
पार्टी में गुटबाजी की जानकारी मिलने पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि कोई गुटबाजी नहीं चेलगी. उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सबको मिलकर काम करना होगा, कोई यहां बाहरी नहीं है. टिकट उसी को मिलेगा जो सेवा के भाव से यहां पर काम करेगा. 

इसके बाद वहां पर उन्होंने एक-एक मंडल अध्यक्ष से जानकारी ली. उन्होंने सातों मंडल अध्यक्ष को मेहनत से काम करने की सलाह दी. प्रदेश प्रभारी ने वहां के विस्तारकों को फील्ड में जुट जाने को कहा. राधा मोहन दास ने महामंत्री दामोदर अग्रवाल को निर्देश दिया कि जो भी गुटबाजी कर रहा है उसपर तुरंत कार्रवाई की जाए, उसे छोड़ा न जाए.

कई पूर्व नेता गुटबाजी में जुटे
देवली- उनियारा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद पार्टी में समीक्षा के दौरान गुटबाजी खुलकर सामने आई थी. जिसमें एक पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक नाम शामिल था. उन दोनों नेताओं की गुटबाजी खुलकर सामने आई थी. राधामोहन दास ने दोनों नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया. इस दौरान भी इनके समर्थक नारे बाजी कर रहे थे.

गुर्जर कैंडिडेट को मिलेगी प्राथमिकता
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अभी से चुनावी तैयारियों में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अनुशासन सर्वोपरि है, यहां कार्यकर्ता विचार और संगठन के अनुशासन का अनुसरण करें. 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि संगठन के प्रयत्नों से सरकार के काम को घर-घर पहुंचाकर जनता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी विचारधारा आधारित वो पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.

गुटबाजी खत्म करने की सलाह देते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ता परिवार के भाव के साथ काम करता है, दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दल परिवार की पार्टी है. यहां से गुर्जर को ही टिकट में प्राथमिकता मिलेगी, इस बात के भी संकेत दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: VHP की मांग- ‘अजमेर ब्लैकमेल कांड’ के दोषियों को हो फांसी, उदयपुर के देवराज हत्या मामले में कही ये बात 

Read More at www.abplive.com