Dinesh Kartik Says Jasprit Bumrah Kohinoor of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट हमेशा चर्चा का केंद्र बना रहा है. विशेष रूप से तेज गेंदबाजों को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने काफी सतर्क रवैया अपनाया हुआ है. इसी कारण जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना खिलाए जाने की कवायदें तेज हो रही हैं. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बुमराह को टीम इंडिया का ‘कोहिनूर’ बताकर हेड कोच गौतम गंभीर के सामने खास अपील की है.
चयनकर्ताओं का सबसे बड़ा सिरदर्द
क्रिकबज पर चर्चा करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और बताया कि उनके एक लंबे और सफल करियर के लिए उनका ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है. कार्तिक ने कहा, “बुमराह बहुत शांत रहते हैं और अब परिपक्व बन चुके हैं. वो एक तेज गेंदबाज हैं और हम कैसे उन्हें तीनों फॉर्मेट में खिला सकते हैं? यह चयनकर्ताओं के सामने सबसे जटिल सवाल होगा. बुमराह जैसे एज गेंदबाज की फिटनेस का ख्याल बहुत जरूरी है. उन्हें हमें केवल अहम मैचों के लिए बचाकर रखना चाहिए.”
वो कोहिनूर हैं…
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए कोहिनूर हीरे की तरह हैं. उन्होंने कहा, ” हमें उनका ख्याल रखना चाहिए जिससे वो लंबे समय तक क्रिकेट खेल पाएं. क्योंकि वो जब भी किसी फॉर्मेट में खेलते हैं उनका अलग ही जलवा होता है और हमें यही तो चाहिए. कप्तान बनाए जाने से उनपर दबाव बढ़ सकता है और अगर उन्हें बहुत सारी सीरीज में खेलने भेजेंगे तो उनके चोटिल होने की संभावना बनी रहेगी. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया भारी मुसीबत में पड़ जाएगी.”
जसप्रीत बुमराह के साल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. मगर उन्होंने 8 टी20 मैचों में 15 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. ये सभी विकेट टी20 वर्ल्ड कप में आए थे. इसके अलावा उन्होंने साल में पांच टेस्ट मैच खेलकर 27 विकेट झटके हैं. वो इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें:
Photos: चकाचौंध में रहते हैं हार्दिक, मगर नताशा को यह सब नहीं था कुबूल; खुल गया तलाक का रहस्य
Read More at www.abplive.com