Sawan Purnima 2024 laxmi narayan auspicious yoga these zodiac sign will shine increase money

Sawan Purnima 2024: सावन पूर्णिमा भगवान शिव को समर्पित श्रावण का आखिरी दिन होता है. इसके बाद भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाती है. सावन पूर्णिमा पर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, इसके अलावा पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए बेहद खास मानी गई है.

इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु, माता लक्ष्मी, चंद्र देव और भोलेनाथ की पूजा करना चाहिए. इस साल सावन पूर्णिमा पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, ऐसे में कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.

सावन पूर्णिमा 2024 कब ?

इस साल सावन पूर्णिमा 19 अगस्त 2024 को है. इस दिन रक्षाबंधन भी है. मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से मनचाही इच्छाएं पूर्ण होती हैं. जीवन में मंगल ही मंगल होता है.

सावन पूर्णिमा 2024 शुभ संयोग

सावन पूर्णिमा पर शोभन योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, लक्ष्मी-नारायण योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में श्रावण पूर्णिमा पर व्रती को कई गुना लाभ मिलेगा. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

  • शोभन योग – 19 अगस्त 2024, सुबह 04.28 – 20 अगस्त 2024, सुबह 12.47
  • सर्वार्थ सिद्धि योग – 06:05 – 08:10
  • रवि योग – 06:05 – 08:10
  • लक्ष्मी नारायण योग – इस दिन सिंह राशि में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा.

सावन पूर्णिमा 2024 इन राशियों को मिलेगा लाभ

धनु राशि – सावन पूर्णिमा पर बन रहे शुभ संयोग धनु राशि वालों के लिए शुभ रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. कमाई बढ़ सकती है. धन लाभ के राजयोग हैं. व्यापार के विस्तार की बनाई योजना सफल होगी.

मेष राशि – सावन पूर्णिमा से मेष राशि वालों के भाग्य खुल सकते हैं. नौकरीपेशा वालों को करियर में तरक्की मिलेगी. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. शनि देव की कृपा से कारोबार फलेगा.

कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों के लिए इस साल का रक्षाबंधन लकी साबित होगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. लंबे समय से नौकरी के लिए परेशान हो रहे लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

Shani Pradosh Vrat 2024: शनि कष्ट दिए जा रहे हैं तो सावन शनि प्रदोष व्रत में कर लें ये अचूक उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com