
साल 2024 में जन्माष्टमी का पर्व 26 और 27 अगस्त दोनों की दिन मनाया जाएगा. उदयातिथि होने के कारण व्रत 26 अगस्त, 2024 सोमवार के दिन रखा जाएगा.

साल 2024 में यह भगवान श्री कृष्ण का 5251 वां जन्मदिन मनाया जाएगा. हर साल जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.

साल 2024 में अष्टमी तिथि 26 अगस्त, 2024 सोमवार के दिन सुबह 03.39 मिनट पर लग जाएगी. जिसका समापन 27 अगस्त रात 2.19 मिनट पर होगा. इसी कारण जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा.

वहीं मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन कृष्ण भक्त लाखों की संख्या में मथुरा-वृंदावन पहुंचे हैं और कृष्ण जन्मभूमि पर इस दिन को उत्साह के साथ मनाते हैं.

मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि प्रेम और चंचलता का प्रतीक है. इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण जी का जन्म हुआ था. इसीलिए इस को मथुरा और वृंदावन में अति उत्साह के साथ मनाया जाता है.
Published at : 13 Aug 2024 05:00 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com