Hariyali Teej 2024 Moonrise Time Today Sawan Teej Chandrodaya Time In Noida Delhi Jaipur Indore All City

Hariyali Teej Vrat 2024: 7 अगस्त 2024 को आज हरियाली तीज का व्रत है. सावन (Sawan) के महीने में तीज का व्रत स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन सुहागिनें और कुंवारी लड़कियां सोलह श्रृंगार करती है, सखियों संग झूला झूलती है, शिव पार्वती की पूजा करती है.

इस व्रत के प्रताप से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और अच्छा जीवनसाथी पाने की कामना भी पूरी होती है. हरियाली तीज का व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय (Hariyali teej moonrise time) के बाद समाप्त होता है. चंद्रमा की पूजा के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. ऐसे में हरियाली तीज पर महिलाओं को चांद का इंतजार रहता है. जानें हरियाली तीज पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद.

हरियाल तीज कब से कब तक ?

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 06 अगस्त को रात 07:52 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 07 अगस्त को रात 10: 05 मिनट पर होगा.

हरियाली तीज 2024 चंद्रोदय का समय (Hariyali teej 2024 Moonrise time)

  • चंद्रोदय का समय: सुबह 08.06
  • चंद्रास्त का समय : रात 08.55

(हरियाली तीज का चांद सुबह ही उदित हो जाता है लेकिन चंद्रमा की पूजा सूर्यास्य के बाद की जाती है).

हरियाली तीज पर शहर अनुसार चंद्रोदय समय (Hariyali Teej 2024 Moonrise Time as per cities)

  • दिल्ली – सुबह 08.06 – रात 08.55
  • पटना – सुबह 07.36 – रात 08.21
  • चंडीगढ़ – सुबह 08.06 – रात 08.58
  • लखनऊ – सुबह 07.52 – सुबह 08.39
  • रांची – सुबह 07.36 – रात 08.19
  • जयपुर – सुबह 08.13 – रात 09.00
  • भोपाल – सुबह 08.09 – रात 08.52
  • इंदौर – सुबह 08.16 – रात 08.58

हरियाली तीज पर चांद की पूजा कैसे करें ?

हरियाली तीज के दिन सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को जल में दूध, चावल, डालकर अर्घ्य दें. ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम: मंत्र का जाप करें. चांद को फूल, मिठाई आदि अर्पित करें. पति की सलामती, उन्नति और आरोग्य प्रदान करने की कामना करें. फिर सास और पति के पैर छूकर आशीर्वाद लें. उसके बाद ही व्रत खोलें.

Hariyali Teej 2024 Puja Time: हरियाली तीज का व्रत आज, जानें पूजा विधि, समय सहित संपूर्ण जानकारी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com