<p>गलत तरीके से सोना आपके हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है. सही तरीके से सोने से न केवल अच्छी नींद आती है, बल्कि हेल्थ भी बेहतर रहता है. इसलिए, सही सोने का तरीका जानना बहुत जरूरी है. आइए, जानते हैं कि गलत तरीके से सोने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और सही तरीके से सोने का तरीका क्या है ताकि आप हेल्थ और ताजगी भरी नींद का आनंद ले सकें. </p>
<p><strong>गलत तरीके से सोने के नुकसान</strong></p>
<ul>
<li><strong>पीठ दर्द:</strong> गलत तरीके से सोने से रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, जिससे पीठ में दर्द हो सकता है.</li>
<li><strong>गर्दन दर्द:</strong> यदि आप सिर को सही तरीके से नहीं रखते हैं, तो गर्दन में दर्द हो सकता है.</li>
<li><strong>सांस लेने में समस्या:</strong> पेट के बल सोने से सांस लेने में कठिनाई हो सकती है और नींद में खर्राटे आ सकते हैं. यह स्थिति फेफड़ों पर दबाव डालती है, जिससे सांस लेने में परेशानी होती है और खर्राटे आने की संभावना बढ़ जाती है.</li>
<li><strong>एसिड रिफ्लक्स :</strong> <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">गलत तरीके से सोने से पेट में एसिडिटी बढ़ सकती है, जिससे एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो सकती है. इससे पेट का एसिड भोजन नली में आ जाता है, जिससे जलन और खट्टी डकारें होती हैं.सही तरीके से सोने से इसे रोका जा सकता है. </span></li>
<li><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"><strong>ह्दय रोग का खतरा :</strong> गलत तरीके से सोने से हार्ट में दिक्कतें आ सकती हैं. इससे रक्त प्रवाह में बाधा हो सकती है और हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है. सही तरीके से सोना हृदय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. </span></li>
<li><strong>सिरदर्द:</strong> सिर और गर्दन के गलत पॉजिशन के कारण सिरदर्द हो सकता है।</li>
</ul>
<p><strong>सोने का सही तरीका<br /></strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">पीठ के बल सोएं: यह सोने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. इससे रीढ़ की हड्डी को सही सपोर्ट मिलता है और पीठ व गर्दन में दर्द नहीं होता.</li>
<li style="text-align: justify;">पलंग पर सही तकिए का इस्तेमाल: तकिया न तो बहुत ऊंचा हो और न ही बहुत नीचा. यह सिर और गर्दन को सही सपोर्ट दे. </li>
<li style="text-align: justify;">दाईं तरफ सोना: इससे दिल और पाचन तंत्र पर कम दबाव पड़ता है और यह एसिड रिफ्लक्स को भी कम करता है.</li>
<li style="text-align: justify;">फीटल पोजिशन: बाईं ओर हल्का मोड़कर सोने से भी स्वास्थ्य को लाभ मिलता है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होता है.</li>
<li style="text-align: justify;">कूल और आरामदायक बिस्तर: सोने के लिए कूल और आरामदायक बिस्तर का इस्तेमाल करें. इससे नींद अच्छी आती है और हेल्थ बेहतर रहता है. </li>
</ul>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें : <br /></strong><a title="कहीं आपकी बच्चेदानी में तो नहीं है कोई दिक्कत? प्रेग्नेंसी से पहले ऐसे करें चेक" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/is-there-a-problem-with-your-uterus-check-this-before-pregnancy-2753468" target="_self"><strong>कहीं आपकी बच्चेदानी में तो नहीं है कोई दिक्कत? प्रेग्नेंसी से पहले ऐसे करें चेक</strong></a></p>
Read More at www.abplive.com