
सावन महीने में पूजा-पाठ और व्रत का काफी महत्व है और इसी माह हरियाली अमावस्या का भी पर्व मनाया जाता है. इस दिन स्नान-दान, पूजा-पाठ और पितरों के निमित्त तर्पण आदि का महत्व है.

साथ ही हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण करने से भी कई लाभ मिलते हैं. आइये जानते हैं हरियाली अमावस्या पर कौन से पौधे लगाने चाहिए और इससे क्या लाभ मिलता है.

हरियाली अमावस्या पर तुलसी पौधे का रोपण भी बहुत शुभ होता है. आप घर पर किसी गमले में इसे लगा सकते हैं. इससे लक्ष्मीनारायण की कृपा प्राप्त होती है और घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है.

हरियाली अमावस्या पर किसी मंदिर प्रांगण या खुले स्थान पर आप पीपल का पौधा जरूर लगाएं. इससे पितृ दोष दूर होता है. साथ ही इस दिन पीपल वृक्ष की पूजा कर 7 बार परिक्रमा करें. इससे कुंडली में स्थित कई दोष दूर होंगे.

सावन महीना शिव का प्रिय माह है और हरियाली अमावस्या इसी माह आती है. ऐसे में इस दिन आप बेल का पौधा लगा सकते हैं. इससे भगवान शिव बहुत प्रसन्न होंगे.

शमी का पौधा लगाना भी आज के दिन शुभ माना जाता है. इससे शनि संबंधित सभी दोष दूर होते हैं और शारीरिक शक्ति बढ़ती है. शमी का पौधा शनि देव के साथ ही भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है.
Published at : 04 Aug 2024 08:17 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com