Sawan shivratri 2024 august 2 rashifal these zodiac sign lucky get blessings of lord shiva and shani dev

Sawan Shivratri 2024: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आज यानी शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 सावन शिवरात्रि का दिन है. पूरे सावन माह में यह दिन शिवजी के जलाभिषेक (Jalabhishek) के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन भक्त गंगाजल से शिवलिंग (shivling) पर अभिषेक करते हैं.

सावन शिवरात्रि पर आज पूजा-पाठ, व्रत और अभिषेक से जहां शिव भक्तों पर भोलेनाथ की कृपा बरसेगी. वहीं शनि देव (Shani Dev) भी आज कई राशियों पर मेहरबान रहेंगे. दरअसल आज सावन शिवरात्रि पर शनि देव कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में रहकर दुर्लभ योग बनाएंगे.

सावन शिवरात्रि पर शनि बनाएंगे शुभ योग

शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. इसी के साथ शनि देव भगवान शिव (Lord Shiva) को अपना गुरु मानते हैं. शिवजी के कारण ही शनि देव को न्याय के देवता का पद मिला है. ऐसे में आज सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ ही भक्तों पर उनके शिष्य शनि देव की भी कृपा रहेगी.

इसका कारण यह है कि, शनि देव आज सावन शिवरात्रि पर कुंभ राशि में विराजमान रहकर दुर्लभ शश राजयोग (Shash Rajyog) का निर्माण कर रहे हैं. इसके साथ ही सूर्य (Surya) की दृष्टि भी शनि पर रहेगी. ऐसे में आज सावन शिवरात्रि पर कई राशियों पर महादेव के साथ ही शनि देव की कृपा बरसेगी.

महादेव और शनि देव के संयोग से सावन शिवरात्रि पर चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि (Aries): आज सावन शिवरात्रि की पूजा का लाभ मेष राशि वाले जातकों को मिलेगा. महादेव और शनि देव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवन खुशियों से भर जाएगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio): इस राशि के जातकों को मेहनत का फल मिलेगा और आय के नए-नए मार्ग प्रशस्त होंगे. वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली का आगमन होगा. शनि देव की कृपा से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

धनु राशि (Sagittarius): सावन शिवरात्रि पर धनु राशि वालों पर भी शनि देव की कृपा रहेगी. आप भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ उठाएंगे. धन का निवेश भी आपके लिए लाभदायी साबित होगा.

मकर राशि (Capricorn): इस राशि के अधिपति शनि देव हैं. ऐसे में आप पर भी शनि देव की विशेष कृपा रहेगी और धन का लाभ होगा.

कुंभ राशि (Aquarius): पूरे सावन महीने शनि देव कुंभ राशि में ही रहेंगे और इसी राशि में रहते हुए शनि शश राजयोग का निर्माण कर रहे  हैं. ऐसे में कुंभ राशि वालों को खूब लाभ मिलेगा. इस दौरान धन-समृद्धि में अपार बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि आज, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com