August 2024 shiv puja Sawan pradosh shivratri benefit know this month Vrat tyohar Astro special

August Calendar 2024: अगस्त के शुरुआती दो दिन शिव पूजा के लिए खास रहेंगे. इनमें पहली तारीख को प्रदोष (Pradosh vrat) यानी तेरहवीं तिथि रहेगी. इसके अगले दिन चतुर्दशी यानी सावन की शिवरात्रि (Sawan shivratri) होगी. शिव पुराण (Shiv puran) के मुताबिक ये दोनों तिथियां शिव पूजन के लिए बेहद खास मानी जाती हैं.

इन तिथियों में जल और दूध से शिवलिंग (Shivling) की पूजा-अभिषेक करने से बीमारियां दूर होती हैं और उम्र भी बढ़ती है. हर तरह की परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. इन दिनों में शिव पूजन करने से महापूजा करने जितना पुण्य मिलता है.

सावन में लगेगी त्योहारों की झड़ी (Sawan 2024 calendar)

अगस्त का महीना हर साल की तरह इस साल भी ढेरों बड़े तीज-त्योहारों से लेकर आया है. इनमें सावन शिवरात्रि, हरियाली अमावस्या, सावन सोमावार, हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन आदि प्रमुख हैं. इसके अलावा, अगस्त महीने में पुत्रदा और अजा एकादशी, प्रदोष व्रत, कालाष्टमी समेत कई प्रमुख व्रत त्योहार मनाए जाएंगे. वहीं, सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है जो कि 19 अगस्त तक चलेगा.

अगस्त में शिव पूजा के 2 दिन है बेहद खास, इस माह में आएंगे कई तीज-त्योहार, जानें

सावन के महीने में कई मुख्य त्योहार पड़ते हैं. मुख्य रूप से सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस दौरान शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के कार्य करते हैं. वहीं, सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है. जो कि माता पार्वती को समर्पित होता है.अगस्त के महीने रक्षाबंधन, नागपंचमी, हरियाली तीज जैसे त्योहार मनाए जाते हैं.

सावन प्रदोष व्रत पर क्या करें (Sawan Pradosh Vrat 2024)

प्रदोष तिथि यानी 1 अगस्त को व्रत रखें. इस दिन सूर्योदय के वक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. साथ ही शाम को सूर्यास्त के वक्त शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए. इस दिन सुबह-शाम शिवलिंग पर बिल्व पत्र और सफेद फूलों की माला चढ़ाएं. साथ ही घी का दीपक लगाएं. मिट्टी के मटके में दूध और पानी भरकर शिव मंदिर में दान करें.

सावन शिवरात्रि पर क्या करें (Sawan Shivratri 2024)

  • सावन शिवरात्रि यानी शिव चतुर्दशी 2 अगस्त को है. इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
  • इस दिन मां पार्वती को सौभाग्य सामग्री यानी 16 श्रंगार चढ़ाए जाते हैं, जिससे परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ती है और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
  • इस पर्व पर रात के चारों प्रहर में पूजा करने की परंपरा भी है. यानी सूर्यास्त के बाद हर 3 घंटे में शिव-पार्वती पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.

शिव पूजा के बेहद खास 2 दिन (Shiv puja important days in sawan)

  • सावन महीने में प्रदोष और शिव चतुर्दशी पर सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद भगवान भोलेनाथ का जल और दूध से अभिषेक करने की परंपरा है. साथ ही फलों के रस से भी अभिषेक करना चाहिए.
  • शिव पुराण में बताया गया है कि फलों के रस से शिवजी का अभिषेक करने से हर तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं.
  • इसके बाद शिवलिंग पर मदार, धतूरा और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. साथ ही शिवजी को मौसमी फलों का भोग लगाएं और इन दो दिनों तक व्रत रखें. इससे शिव महापूजा का फल मिलता है.

अगस्त में शिव पूजा के 2 दिन है बेहद खास, इस माह में आएंगे कई तीज-त्योहार, जानें

सावन 2024 व्रत त्योहार


























1 अगस्त 2024 गुरु प्रदोष व्रत
2 अगस्त 2024 सावन शिवरात्रि
4 अगस्त 2024 हरियाली अमावस्या
5 अगस्त 2024 सावन सोमवार
6 अगस्त 2024 मंगला गौरी व्रत
7 अगस्त 2024 हरियाली तीज
8 अगस्त 2024 विनायक चतुर्थी
9 अगस्त 2024 नाग पंचमी
10 अगस्त 2024 कल्कि जयंती
11 अगस्त 2024 तुलसीदास जयंती
12 अगस्त 2024 सावन सोमवार
13 अगस्त 2024 मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त 2024 सावन पुत्रदा एकादशी, सिंह संक्रांति, वरलक्ष्मी व्रत
17 अगस्त 2024 शनि प्रदोष व्रत
19 अगस्त 2024 रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, सावन सोमवार व्रत
20 अगस्त 2024 भाद्रपद माह शुरू
22 अगस्त 2024 हेरंब संकष्टी चतुर्थी, बहुला चौथ, कजरी तीज
24 अगस्त 2024 बलराम जयंती
25 अगस्त 2024 शीतला सप्तमी
26 अगस्त 2024 जन्माष्टमी
27 अगस्त 2024 दही हांडी
29 अगस्त 2024 अजा एकादशी
31 अगस्त 2024 प्रदोष व्रत

Hariyali Teej 2024 Date: हरियाली तीज 2024 में कब ? डेट, पूजा मुहूर्त, सुहागिनों के खास पर्व का महत्व जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com