Sawan Pradosh 2024 Date Puja Shubh Muhurat Vidhi Pujan Samagri of Guru Pradosh Vrat

Sawan Pradosh Vrat 2024: अगस्त का महीना बेहद ही शुभ दिन से शुरू हो रहा है. अगस्त के पहले दिन सावन महीने का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh vrat 2024) होगा. मान्यता है कि सावन में इस व्रत में शिव जी (Shiv ji) और मां पार्वती (Maa parvati) की आराधना करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं.

इस दिन भोलेनाथ प्रसन्नचित्त मुद्रा में रहकर नृत्य करते हैं और देवतागण उनकी आराधन करते हैं. कहते हैं प्रदोष व्रत में शाम को जो शिव जी का अभिषेक करता है उसके जीवन में सारे कष्ट मिटते चले जाते हैं. जानें सावन के पहले प्रदोष व्रत की डेट, पूजा मुहूर्त और विधि.

सावन का पहला प्रदोष व्रत 2024 डेट (Sawan Pradosh Vrat 2024 Date)

सावन का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. इस दिन गुरु प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. सावन प्रदोष व्रत करने वालों पर शिव कृपा से सभी प्रकार के कष्ट और पाप मिट जाते हैं. जीवन में सुख और समृद्धि पाने के लिए गुरु प्रदोष व्रत करना चाहिए.

सावन गुरु प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त (Sawan Pradosh Vrat 2024 Time)

  • सावन कृष्ण त्रयोदशी तिथि शुरू – 1 अगस्त 2024, दोपहर 03.28
  • सावन कृष्ण त्रयोदशी तिथि समाप्त – 2 अगस्त 2024, दोपहर 03.26
  • पूजा मुहूर्त – रात 07.12 – रात 09.18 (अवधि – 2 घंटे, 6 मिनट)

गुरु प्रदोष व्रत क्यों किया जाता है ? (Guru Pradosh vrat significance)

सावन में शिव का सबसे प्रिय दिन होता है त्रयोदशी तिथि. इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि विधान से प्रदोष व्रत करता है. उसे शत्रुओं से कोई हानि नहीं होती है. साथ ही व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी व्यक्ति को मिलता है. जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही हो या फिर वैवाहिक जीवन में शांति चाहते हैं तो सावन में प्रदोष व्रत जरुर करें.

सावन प्रदोष व्रत पूजा सामग्री लिस्ट (Puja Samagri List)

गंगाजल, दूध, पंचामृत, फूल, बेल पत्र, चंदन, शहद, दही, देसी घी, धतूरा, रोली, दीपक, पूजा के बर्तन, भांग, धतूरा.

Nag panchami 2024: नाग पंचमी पर पितृ दोष से बचने के लिए क्या कर सकते हैं?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com