birth control pill types side effects and effectiveness read full article in hindi

Oral Contraceptive Pills: ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स यानी बर्थ कंट्रोल पिल्स एक तरह की गर्भनिरोधक गोलिया हैं. जो महिलाएं प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए इस्तेमाल करती हैं. कहा जाता है कि 99 प्रतिशत यह प्रेग्नेंसी रोकने में भी असरदार होता है. यह पीरियड्स को भी नियंत्रित करता है. कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खाने से शरीर में ऐसे हार्मोन्स बनने लगते हैं जो कंसीव करने से रोकते हैं. 

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स शरीर में काम कैसे करती है?

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स में मौजूद हार्मोन्स महिला को कंसीव नहीं होने देता है ताकि प्रेग्नेंसी को रोका जा सके. जब स्पर्म, ओवरी के अंदर अंडे को फर्टिलाइज करता है. यह गोलियां यूटेरस यानी गर्भाशय में कई तरह के बदलाव करते हैं ताकि जब गोली खाएं, तो यह प्रेग्नेंसी को रोक सके.

‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी खबर के मुताबिक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के कारण मतली, ब्रेस्ट का बढ़ना, ब्लीडिंग होना, सिरदर्द, मूड में बदलाव जैसी दिक्कत हो सकती है. वहीं दवा खाने के कुछ महीनों में यह सब कम हो जाते हैं. क्योंकि इसे खाने से कई सारे हार्मोनल चेंजेज होते हैं. 

महिलाएं कॉन्ट्रासेप्टिक पिल्स लेने से घबराती हैं क्योंकि इसके खाने के शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट्स भी दिखते हैं:

किसी भी दूसरी दवा की तरह इस पिल्स से सिरदर्द, मतली और मूड स्विंग जैसी दिक्कतें शुरू हो सकती है. 

बर्थ कंट्रोल पिल्स खाने से ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है. 

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि इसे खाने से ब्लीडिंग और पीरियड्स के दौरान स्पॉटिंग का सामना करना पड़ सकता है 

ब्लड क्लॉट, ब्रेस्ट कैंसर जैसी कुछ गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो सकते हैं. 

लॉन्ग टर्म साइड इफेक्ट्स

कॉन्ट्रासेप्टिक पिल्स खाने से थ्रोम्बोम्बोलिज़्म (VTE) का जोखिम थोड़ा बढ़ जाता है. जो एक प्रकार का ब्लड क्लॉट है. गोली केवल गर्भावस्था को रोकने के बारे में नहीं है. यह कई गैर-गर्भनिरोधक लाभ भी प्रदान करती है. जिसमें हैवी पीरियड्स, पीरियड्स में ऐंठन में कमी करता है. ओवेरियन  और एंडोमेट्रियल कैंसर के जोखिम को भी कम करता है. ‘द लैंसेट’ में पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया कि COC (कंबाइन ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव) का इस्तेमाल करने से ओवेरियव कैंसर का जोखिम 50 प्रतिशत तक कम होता है. 

धूम्रपान: अगर आप कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खाते हैं तो इससे दिल से जुड़ी बीमारी का जोखिम बढ़ता है. खासकर 35 साल से अधिक उम्र की महिलाएं COCs का उपयोग करती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन धूम्रपान करने वाली महिलाओं को प्रेग्नेंसी रोकने के लिए कॉन्ट्रासेप्टिक पिल्स की जगह दूसरी चीजों के इस्तेमाल की सिफारिश करता है. 

जिन महिलाओं को हाई बीपी, लिवर की बीमारी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ठीक हो चुकी है कि उन्हें कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स न लेने की सलाह दी जाती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : जिम जाते हैं, लेकिन प्रोटीन डाइट नहीं लेते… जानें ऐसा करने पर क्या होता है

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com