सावन का महीना शुरू होते ही लोग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की सोचते हैं. अगर आप भी इस सावन के महीने में गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आप सोमनाथ में बाबा महादेव के दर्शन करने के अलावा कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
पांच पांडव गुफा मंदिर
अगर आप भी इस सावन के महीने में सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं और आपका टूर दो से तीन दिन का है, तो आप सबसे पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें. उसके बाद आप सोमनाथ से थोड़ी दूरी पर बना पांच पांडव गुफा मंदिर का दर्शन करने जा सकते हैं. यह मंदिर सोमनाथ के पास लालघाटी में स्थित है. यह मंदिर गुफा जैसा बना हुआ है. यहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा.
गिर नेशनल पार्क
आप सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अलावा त्रिवेणी घाट भी जा सकते हैं. यहां पर आप पवित्र जल में डुबकी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप पूरी गुजरात का फेमस गिर नेशनल पार्क भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह 1400 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां पर आप जीप या हाथी की मदद से जंगल सफारी भी कर सकते हैं. यह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन है.
सोमनाथ बीच
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने आए हर इंसान को सोमनाथ बीच जरूर जाना चाहिए. यह एक खूबसूरत जगह है, जहां आप समुद्री लहरों का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि बरसात के मौसम में सोमनाथ बीच के करीब जाने की अनुमति आसानी से नहीं मिलती है, क्योंकि पानी का बहाव बरसात में ज्यादा रहता है.
लक्ष्मी नारायण मंदिर
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के अलावा आप लक्ष्मी नारायण मंदिर भी जा सकते हैं. यह त्रिवेणी तीर्थ के तट पर स्थित है. अगर आपके पास एक्स्ट्रा टाइम है, तो आप नलसरोवर झील भी जा सकते हैं. यह एक लोकप्रिय और खूबसूरत जगह है, जहां आपको कई सारे पक्षियों का घर देखने को मिलेगा.
इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर
अगर आपका एक हफ्ते का टूर है, तो आप सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अलावा इन सभी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैसे सोमनाथ में गीता मंदिर, हरिहर वन, कामनाथ महादेव मंदिर, सूरज मंदिर, भालका तीर्थ, परशुराम मंदिर, जूनागढ़ गेट, भिडभंजन मंदिर जैसी कई जगहों पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Best National Park: बरसात के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये सबसे फेमस नेशनल पार्क
Read More at www.abplive.com