Monthly Horoscope August 2024: जिनकी राशि मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृष, तुला और वृश्चिक है वे अगस्त में होने वाले ग्रह गोचर (Grah Gochar August 2024) यानि ग्रहों के राशि परिवर्तन से अधिक प्रभावित होंगे.
अगस्त का महीना ग्रहों की चाल (Transit August 2024) के देखते हुए महत्वपूर्ण है. अगस्त पंचांग (Panchang August 2024) के अनुसार इस महीने 4 ग्रहों की चाल (Grah Gochar) में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
जिसके कारण इन राशि वालों को बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जानते हैं मासिक राशिफल अगस्त 2024 (Masik Rashifal August 2024)-
मेष राशिफल अगस्त 2024 (Aries Monthly Horoscope)
मेष राशि (Mesh Rashi) वालों के लिए महीने की शुरूआत से 23 अगस्त तक शुक्र ग्रह (Venus) की शुभ स्थिति के कारण कुछ मामलों में लाभ मिल सकता है. अगस्त में पाप ग्रह केतु की दृष्टि से खर्चों में अचानक वृद्धि होने जा रही है, जिससे आपके घर का बजट (Budget) खराब हो सकता है.
जो लोग व्यापार (Business) करते हैं उनके लिए 21 अगस्त तक धनलाभ की स्थिति बनती दिख रही है. क्योंकि लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है. मेहनत करने वालों के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है.
सिंह राशिफल अगस्त 2024 (Leo Monthly Horoscope)
अगस्त का राशिफल (August Horoscope 2024) आपके फैमली लाइफ को प्रभावित कर सकता है. शनि (Shani Dev) और राहु (Rahu) के कारण कुछ ऐसा हो सकता है जिसके कारण आपके जीवन में उथल-पुथल की स्थिति बन सकती है.
25 अगस्त तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लाइफस्टाइल (Lifestyle) और खानपान पर ध्यान दें.
धनु राशिफल अगस्त 2024 (Sagittarius Monthly Horoscope)
लव रिलेशनशिप (Love Relationship) के लिए ये महीना कुछ परेशानी और चुनौती लेकर आ सकता है. 15 अगस्त 2024 तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष का निर्माण हो रहा है.
जिससे गलतफहमी हो सकती है. मित्रों से सही बरताब करें, 27 अगस्त तक मित्रों से संबंध बिगड़ने का भी योग बन रहा है. केतु (Ketu) के कारण जॉब से जुड़ी दिक्कत आ सकती है. इसलिए जो भी निर्णय लें सोच समझ कर लें.
मकर राशिफल अगस्त 2024 (Capricorn Monthly Horoscope)
अगस्त का मासिक राशिफल (Masik Rashifal) आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. इस महीने राहु से सावधान रहें. ये आपके प्रेम संबंधों को प्रभावित कर सकता है. आप पर पापकर्तरी दोष का प्रभाव भी दिखाई दे रहा है, जिस कारण गुस्से से बचें, नहीं तो हानि हो सकती है. ऑवर थिकिंग की समस्या हो सकती है. सेहत पर इसका असर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन माह में कब पड़ेगी हरियाली तीज, नाग पंचमी और शिवरात्रि, जानें सही डेट
Read More at www.abplive.com