एलोवेरा जेल से बनाकर रख लें हेयर कंडीशनर, बालों का झड़ना और रूखापन हो जाएगा कम

Aloe Vera Hair Conditioner - India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Aloe Vera Hair Conditioner

मानसून में ज्यादातर लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। नमी की वजह से बाल रूखे और बेजान से नजर आने लगते हैं। इसके लिए शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूरत अप्लाई करें। मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर में कैमिकल ज्यादा होता है। जिससे बालों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। अच्छा होगा कि आप घर में एलोवेरा जेल की मदद से हेयर कंडीशन बनाकर तैयार कर लें। इस होममेड कंडीशनर से बालों को सही पोषण मिलेगा और बाल कम डैमेज होंगे। आइये जानते हैं कैसे घर में बना सकते हैं हेयर कंडीशनर?

एलोवेरा जेल का उपयोग स्किन और बालों के सालों से किया जा रहा है। सूखे बालों के लिए एलोवेरा जेल किसी मॉइस्चराइज़र से कम काम नहीं करता है। बालों को हाइड्रेशन रखने में मदद मिलती है। शैंपू करने के बाद एलोवेरा जेल से बना कंडीशनर बालों पर लगाएं इससे काफी फायदा होगा। 

एलोवेरा हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं

  • 2 बड़े चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल 
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल 
  • 1 बड़ा चम्मच शहद 
  • 2-3 बूंद कोई एसेंशियल ऑयल 

कैसे बनाएं एलोवेरा कंडीशनर

  1. ताजा एलोवेरा के पत्ते काट लें और उसमें से करीब 2 चम्मच फ्रेश जेल निकाल लें।

  2. एक ब्लैंडर में एलोवेरा जेल, नारियल का तेल और शहद को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें।

  3. इसमें एसेंशियल ऑयल डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  4. बालों को शैंपू कर लें और फिर बालों से लेकर जड़ों तक बालों पर कंडीशनर अप्लाई करें।

  5. कंडीशनर को करीब 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें या किसी शावर कैस से बालों को कवर कर लें।

  6. अब बालों को सादा पानी की मदद से अच्छी तरह से वॉश कर लें, जिससे सारा जेल निकल जाए।

  7. हफ्ते में कम से कम 2 बार इस जेल कंडीशनर को बालों पर जरूर लगाएं।

  8. इससे बालों का टूटना, झड़ना या फिर रफ होना बंद हो जाएगा और बाल सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे।

 

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in