Dengue Fruits : डेंगू मच्छरों को काटने से होने वाला संक्रामक बुखार है. इसमें तेज फीवर के साथ ही कमजोरी, सिरदर्द, बदन दर्द, स्किन पर रैशेज और नाक से खून आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. डेंगू में सबसे खतरनाक है प्लेटलेट्स काउंट का तेजी से कम होना, इसलिए डेंगू के मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है.
डेंगू में ऐसी चीजों को खाना चाहिए, जिससे प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ सके. यहां जानिए कुछ ऐसे ही फलों और सब्जियों के बारें में जो प्लेटलेट्स काउंट को जल्दी से बढ़ा सकते हैं…
प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले फूड्स
1. कीवी
विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर कीवी इम्यूनिटी बूस्टर मानी जाती है. कीवी खाने से रेड ब्लड सेल्स बनता है, जिससे प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने में मदद मिलती है. कीवी डेंगू मरीजों को जल्दी रिकवर कर सकता है.
2. अनार
अनार विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिसे खाने से इम्यूनिटी तेजी से बढ़ती है. अनार में आयरन मौजूद होता है, जो प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता है. अनार का पल या जूस लेने से एनीमिया की समस्या दूर होती है और डेंगू से भी बचाव हो सकता है.
3. खट्टे फल
डेंगू के मरीजों को खट्टे फल जरूर खाने चाहिए. ये भल विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करते हैं. इन फलों को खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, जिससे संक्रमण शरीर से दूर रहता है. इन फलों में संतरा, नींबू और आंवला जैसे फल हैं.
4. पपीता
प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में पपीता बेहद फायदेमंद है. इसमें एसिटोजेनिन नाम का फाइटोकेमिकल मिलता है, जो प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मददगार होता है. कहा जाता है कि पपीते के पत्तों का रस व्हाइट ब्लड सेल्स बनाता है. जिससे डेंगू से बचने में मदद मिलती है.
5. चुकंदर
डेंगू के मरीजों को चुकंदर से भी लाभ हो सकता है. इसमें आयरन पाया जाता है, जो हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने का काम करता है. चुकंदर के तत्व प्लेटलेट्स को फ्री रेडिकल्स से जो नुकसान होता है, उससे बचाते हैं. इसे खाने से प्लेटलेट्स काउंट तेजी से बढ़ सकता है.
6. मुनक्का
डेंगू के मरीजों को मुनक्का खाने से भी फायदा मिल सकता है. मुनक्के को रातभर पानी में भिगोकर खाने से शरीर को खूब आयरन मिलता है, जिससे प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ सकता है. सुबह खाली पेट भिगा मुनक्का खाना बेहद फायदेमंद हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Myths Vs Facts: मिट्टी लगाने से ठीक हो जाती है चोट? ऐसा करने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com