bollywood actress sneha ullal diagnosed auto immune disorder know causes symptoms in hindi

Sneha Ullal : ‘लकी नो टाइम फोर लव’ में सलमान की लेडी लव बनकर लाइमलाइट लूटने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल एक गंभीर बीमारी का शिकार बन चुकी हैं. उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की जाती थी. कहा जाता था कि उनका लुक हूबहू ऐश्वर्या राय की तरह ही है. 2005 में पहली फिल्म करने के बाद वह अचानक से गायब हो गई थीं और फिर 10 साल बाद फिल्म ‘इश्क बेजुबां’ में नजर आईं लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

 

इसके बाद स्नेहा कुछ समय तक हर किसी से दूर रहीं लेकिन 2017 में पता चला कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है, जिससे चार साल से जूझ रही हैं. इस बीमारी की वजह से वह अपने पैरों तक पर नहीं खड़ी हो पाती हैं. 

 

स्नेहा उल्लाल को कौन सी बीमारी

एक इंटरव्यू में नेहा उल्लाल ने बताया कि वो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (Auto Immune Disorder) से पीड़ित थीं. यह ब्लड से जुड़ी बीमारी है. इस बीमारी ने उन्हें बेहद कमजोर बना दिया था. आधे घंटे भी अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती थी. इस बीमारी से चार साल तक जूझती रहीं, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों से दूर रहना पड़ा था. उन्होंने बताया था कि दवाईयों के अलावा खुद की सेहत सुधारने के लिए उन्हें हेल्दी खाना, जिम, जॉगिंग और स्विमिंग की मदद ली. जिससे उन्हें दोबारा से ताकत मिली और चार साल बाद पूरी तरह ठीक हो गईं.

 

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर क्या है

ऑटोइम्यून बीमारी की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी कई-कई सालों तक रहती है लेकिन इसकी जानकारी ही नहीं लग पाती है. इस बीमारी में शरीर अपने ही इम्यून सिस्टम और हेल्दी सेल्स पर अटैक करता है. जिससे शरीर के अंदर कई तरह के बदलाव आने लगते हैं.

 

कई बार नसें नष्ट भी होने लगती है. इस बीमारी में जोड़ों में दर्द और डाइजेस्टिव सिस्टम पूरी तरह बिगड़ जाता है, इससे शरीर के अंदरुनी हिस्सों में सूजन तक आ जाता है. कई बार बुखार भी घेर लेता है.

 

ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के लक्षण

 

1. इस बीमारी का पता ही नहीं चल पाता है.

2. जोड़ों में दर्द बना रहता है.

3. नसें नष्ट तक हो जाती हैं.

4. पाचन तंत्र पूरी तरह बिगड़ जाता है.

5. शरीर के अंदरुनी हिस्सों में सूजन रहती है.

6. बुखार भी हो सकता है

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com