travel famous shiv temples in Delhi know how to book Rudrabhishek sawan month best worship places

सावन के महीने का इंतजार हर शिव भक्तों को पूरे साल रहता है. मंदिरों में भी सावन का महीना शुरू होने से पहले ही पूरी व्यवस्था कर ली जाती हैं, ताकि भक्तों को परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में हर भक्त शिवालय दर्शन करने के लिए जाते हैं.

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और किसी अच्छे शिवालय में दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको दिल्ली के खास शिव मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां आप इस सावन के महीने में जाकर भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं उस जगह के बारे में.

झंडेवालान मंदिर

इस सावन के महीने में आप दिल्ली के करोल बाग में स्थित झंडेवालान मंदिर जा सकते हैं. बता दें कि इस मंदिर के ऊपर वाले हिस्से में भक्त जलाभिषेक करेंगे, तो वहीं अगर किसी को रुद्राभिषेक कराना है, तो वह मंदिर के नीचे परिसर में स्थित शिवालय में होगा. रुद्राभिषेक के लिए आप कुछ दिनों पहले मंदिर में संपर्क कर सकते हैं. हालांकि जलाभिषेक से संबंधित कुछ बदलाव भीड़ को देखते हुए हो सकते हैं.

छतरपुर मंदिर

दक्षिण दिल्ली में देवी आद्या कात्यायनी का मंदिर मौजूद है. इस मंदिर को छतरपुर मंदिर भी कहा जाता है. यहां सावन के महीने में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जाती है. वैसे तो जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रशासन सभी सामग्री देगा.

इसके अलावा आप मंदिर के बाहर लगी दुकानों से भी भगवान को चढ़ाने के लिए फूल, बेलपत्र, धतूरा आदि चीजें खरीद सकते हैं. अगर आप भी यहां पर जलाभिषेक के लिए बुकिंग करना चाहते हैं. तो इसकी सभी जानकारी आपको मंदिर प्रांगण में मिल जाएगी.

गौरी शंकर मंदिर

इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक में गौरी शंकर मंदिर है. जिसे सावन के महीने में लाइट और फूलों से सजाया गया है. इस मंदिर में दो मशीनों की मदद से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यहां पर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे. आप यहां भगवान शिव का रोजाना अलग-अलग अद्भुत रूप देख सकते हैं. इस सावन के महीने में आप भोलेनाथ का अभिषेक भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप मंदिर में मौजूद पंडितों से संपर्क कर सकते हैं.

गुफा वाला शिव मंदिर

दिल्ली की प्रीत विहार में स्थित गुफा वाला शिव मंदिर सावन के महीने में श्रद्धालुओं से भरा रहता है यहां पर भी आप भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं बता दे कि इस मंदिर में भक्ति द्वादश ज्योतिर्लिंग और 111 शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे. इन सभी शिव मंदिर में जाकर आप भगवान शिव के रूपों का दर्शन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंदाजा लगाया गया है कि इस साल लगभग 20 लाख से ज्यादा कांवड़ियां दिल्ली आएंगे. 

यह भी पढ़ें:  IRCTC लेकर आया है सबसे सस्ता दिव्य दक्षिण यात्रा टूर पैकेज, कम पैसों में घूमें इतनी सारी जगह….

Read More at www.abplive.com