Actress Jasmin Bhasin in pain due to corneal damage after wearing-contact eye lens Keep these things in mind while wearing lenses

आज के वक्त चश्मा पहनने से बचने के लिए अक्सर लोग कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा फैशन इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी लेंस का इस्तेमाल खूब किया जाता है. लेकिन पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की कॉन्टैक्ट लेंस के कारण आंखों की कॉर्निया खराब डैमेज हो गई है. अब सवाल ये उठता है कि क्या कॉन्टैक्ट लेंस आंखों के लिए नुकसानदायक होता है. आज हम आपको कॉन्टैक्ट लेंस से जुड़ी सभी बातों के बारे में बताएंगे. 
 

कॉन्टैक्ट लेंस

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की कॉन्टैक्ट लेंस के कारण आंखों की कॉर्निया खराब डैमेज हो गई है. इस बात की जानकारी खुद जैस्मिन ने दी है. उन्होंने बताया कि 17 जुलाई के दिन वो एक इवेंट में गई थी, जहां उन्हें लेंस लगाना पड़ा था. लेंस लगाने के कुछ देर बाद ही उनकी आंखों में दर्द होने लगा था. इसके बाद उनकी स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें दिखना भी बंद हो गया था. इसके बाद जैस्मिन को अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां उनका इलाज हुआ. हालांकि अब जैस्मिन की हालत पहले से काफी ठीक है और उनका इलाज जारी है.

कॉन्टैक्ट लेंस का फैशन

बता दें कि चश्मा से बचने और आंखों को स्टाइलिश और आकर्षक दिखाने के लिए कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल तेजी से दुनियाभर में बढ़ा है. लेकिन सच ये है कि लेंस का इस्तेमाल करने से कई बार आंखों में गंभीर समस्याएं होने लगती हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक लेंस को साफ-सफाई से नहीं रखने के कारण या गलत तरीके से पहनने के कारण आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इससे बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण आंखों में सूजन, जलन, लालिमा, खुजली, दर्द और यहां तक कि दृष्टि हानि भी हो सकती है.

लेंस का इस्तेमाल 

बता दें कि कुछ लोगों को लेंस पहनने से आंखों में सूखापन और जलन की समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लेंस आंखों की प्राकृतिक नमी को सोख लेता है. वहीं कुछ लोगों को लेंस के मटेरियल से एलर्जी हो सकती है, जिससे आंखों में लालिमा, खुजली और जलन हो सकती है. कुछ स्थिति में संक्रमण के कारण कॉर्निया में घाव भी हो सकता है. 

कॉन्टेक्ट लेंस पहनने का तरीका

एक्सपर्ट के मुताबिक लेंस पहनने से पहले किसी नेत्र विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेना चाहिए. कभी भी किसी दुकान से सस्ता और खराब गुणवत्ता वाले लेंस नहीं लेने चाहिए, इससे आंख संक्रमित हो सकता है. लेंस का हर रोज इस्तेमाल करने से पहले लेंस पहनने, उतारने और साफ करने का सही तरीका सीखें. वहीं हर बार लेंस पहनने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर सुखा लेना चाहिए. इसके अलावा रात को सोते समय लेंस नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: बिना मेडिकल टेस्ट कैसे चेक करें अपनी फिटनेस? इन तरीकों से तय हो जाएगी ‘फिटनेस की कसौटी’

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com