Sawan 2024 Live Updates: सावन की शुरुआत और पहला सोमवार 22 जुलाई को, यहां जानिए शुभ मुहूर्त,पूजा विधि, उपाय और मंत्र

<p><strong>Sawan 2024 Live Updates: </strong>हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में सावन को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. यह भगवान शिव शंभू को समर्पित है. पंचांग के अनुसार सावन या श्रावण की शुरुआत सावन की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से होती है. ऐसे में इस वर्ष 22 जुलाई को सावन शुरू होगा और 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) के दिन इसकी समाप्ति होगी. इसी दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार भी मनाया जाएगा.</p>
<p>पंचांग (Panchang) के अनुसार, रविवार 21 जुलाई 2024 दोपहर 03 बजकर 47 मिनट से सावन प्रतिपदा तिथि की शुरुआत हो चुकी है और 22 जुलाई दोपहर 01 बजकर 11 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी. उदयातिथि मान्य होने के कारण सावन का पहला दिन 22 जुलाई को होगा.</p>
<p><strong>इस कारण खास है सावन का महीना</strong></p>
<p>इस वर्ष सावन का महीना बहुत खास रहने वाला है, जिसमें भोलेनाथ (Bholenath) की पूजा करना शुभ फलदायी रहेगा. दरअसल सावन महीने में इस बार करीब 72 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है, जिसमें सोमवार के दिन से सावन की शुरुआत और सोमवार के दिन ही सावन की समाप्ति भी हो रही है. इसके साथ ही इस वर्ष सावन (Sawan Somvar 2024 List) में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे.</p>
<p><strong>सावन सोमवार की तिथियां (Sawan Somvar 2024 Date)</strong></p>
<table style="border-collapse: collapse; width: 100%;" border="1">
<tbody>
<tr>
<td style="width: 50%; text-align: center;">पहला सावन सोमवार व्रत (First Sawan Somvar)</td>
<td style="width: 50%; text-align: center;">&nbsp;22 जुलाई 2024</td>
</tr>
<tr>
<td style="width: 50%; text-align: center;">दूसरा सावन सोमवार व्रत (Second Sawan Somvar)</td>
<td style="width: 50%; text-align: center;">29 जुलाई 2024</td>
</tr>
<tr>
<td style="width: 50%; text-align: center;">तीसरा सावन सोमवार व्रत (Third Sawan Somvar)</td>
<td style="width: 50%; text-align: center;">05 अगस्त 2024</td>
</tr>
<tr>
<td style="width: 50%; text-align: center;">चौथा सावन सोमवार व्रत (Fourth Sawan Somvar)</td>
<td style="width: 50%; text-align: center;">12 अगस्त 2024</td>
</tr>
<tr>
<td style="width: 50%; text-align: center;">पांचवा सावन सोमवार व्रत (Fifth Second Sawan Somvar)</td>
<td style="width: 50%; text-align: center;">19 अगस्त 2024</td>
</tr>
</tbody>
</table>
<p><strong>सावन 2024 में बनेंगे कई दुर्लभ योग</strong></p>
<p>बता दें कि सावन मास और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिवजी (Lord Shiva) को समर्पित है और उन्हें अधिक प्रिय है. इसलिए सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को शिवभक्त व्रत रखते हैं. इसे सावन सोमवारी कहा जाता है. वहीं ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी सावन माह को बहुत दुर्लभ बना रही है. क्योंकि सावन के दौरान सर्वार्थ सिद्धि, रवि, अमृत सिद्धि जैसे शुभ योग बनेंगे.</p>
<p>वहीं ग्रहों की युति से शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग (Budhaditya Yog), लक्ष्मी नारायण योग (Laxmi narayan yog), कारण कुबेर योग, गजकेसरी योग और शश राजयोगों का भी निर्माण होगा. इन योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/astro/sawan-2024-first-somvar-of-lord-shiva-puja-abhishek-method-and-samagri-list-in-hindi-2733499">Sawan Somvar 2024: सावन के पहले सोमवार व्रत की तैयारी कैसे की जाती है, जानें अभिषेक की सामग्री और विधि</a><br /></strong></p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि&nbsp;<span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
</div>
</div>

Read More at www.abplive.com