इंदौर में ओम बिरला ने लगाया पौधा, कहा-'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान देशभर में बना जन आंदोलन

<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने &lsquo;एक पेड़ मां के नाम&rsquo; अभियान शुरू करके जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझती दुनिया को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का नया संदेश दिया है और यह अभियान देशभर में जन आंदोलन बन चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;">बिरला ने &lsquo;एक पेड़ मां के नाम&rsquo; अभियान के तहत इंदौर में पौधा लगाया. पौधारोपण का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के बिजासन क्षेत्र स्थित परिसर में हुआ. कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्य के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे.</p>
<p style="text-align: justify;">बिरला ने इस मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, &lsquo;&lsquo;पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से लड़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन चुनौतियों के समाधान के लिए दुनिया को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का नया संदेश दिया है और एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में पिछले साल आयोजित जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) के दौरान इस वैश्विक गठजोड़ में शामिल देशों ने संकल्प जताया था. उन्होंने कहा था कि पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाए जाने की पहल को अपने-अपने देशों में जन आंदोलन बनाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;&lsquo;एक पेड़ मां के नाम&rsquo; अभियान बना जन आंदोलन-बिरला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाला &lsquo;एक पेड़ मां के नाम&rsquo; अभियान भारत में जन आंदोलन बन चुका है. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने 51 लाख पौधे लगाने का अभियान हाथ में लेकर नयी शुरुआत की है. इससे आने वाले दिनों में इंदौर संभवत: देश का सबसे हरा-भरा शहर भी बन जाएगा.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> इंदौर में पौधारोपण अभियान 14 जुलाई को होगा समाप्त&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पांच जून से शुरू किए गए &lsquo;एक पेड़ मां के नाम&rsquo; अभियान के तहत पूरे मध्य प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत 51 लाख पौधे अकेले इंदौर में लगाए जा रहे हैं. इंदौर में सरकार और आम नागरिकों की भागीदारी से जारी अब तक का सबसे बड़ा पौधारोपण अभियान 14 जुलाई को खत्म होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="RPSC Recruitment: राजस्थान सीनियर शिक्षक भर्ती की तीसरी लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की कब होगी काउंसलिंग? जानें डिटेल" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rpsc-recruitment-rajasthan-senior-teacher-recruitment-2022-sanskrit-subject-counseling-start-15-july-know-details-ann-2733406" target="_self">RPSC Recruitment: राजस्थान सीनियर शिक्षक भर्ती की तीसरी लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की कब होगी काउंसलिंग? जानें डिटेल</a></strong></p>

Read More at www.abplive.com