चीन से हथियार मंगाने को मजबूर आसिम मुनीर, इंडियन आर्मी से डरा हुआ है पाकिस्तान

पाकिस्तान एक बार फिर भारतीय सेना से घबराया हुआ नजर आ रहा है. जानकारी मुताबिक, पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के निर्देश पर पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) का एक IL-78 विमान चीन पहुंचा है. बताया जा रहा है कि ये एयरक्राफ्ट चीन से मिसाइलें और बाकी सैन्य हथियार लेने गया है. माना जा रहा है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के डर से पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें: UN में भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, सिंधु जल संधि और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ फैलाने पर घेरा

—विज्ञापन—

डरा हुआ है पाकिस्तान

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को आशंका है कि भारत हाल के घटनाक्रमों के बाद कोई बड़ा मिलिट्री एक्शन ले सकता है. इसी डर के चलते पाकिस्तान अपनी सैन्य तैयारियों को तेजी से मजबूत करने में जुटा है. चीन लंबे समय से पाकिस्तान का रणनीतिक और सैन्य सहयोगी रहा है और ऐसे समय में पाकिस्तान का उसकी ओर रुख करना कोई नई बात नहीं है. IL-78 विमान को आमतौर पर एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल सैन्य उपकरण और हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए भी किया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये विमान चीन से अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम, गोला-बारूद और बाकी जरूरी हथियार लेकर लौट सकता है, ताकि पाकिस्तान अपनी रक्षा क्षमता को तुरंत बढ़ा सके.

खुद को असुरक्षित समझ रहा है पाकिस्तान?

विशेषज्ञों का कहना है कि ये कदम पाकिस्तान की बढ़ती बेचैनी को साफ दिखाता है. भारतीय सेना की ताकत के सामने पाकिस्तान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. वहीं, भारत की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक सैन्य कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पाकिस्तान के अंदरूनी हालात उसे लगातार सतर्क रहने को मजबूर कर रहे हैं. चीन-पाकिस्तान की ये सैन्य नजदीकी क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती है. जानकार मानते हैं कि इस तरह के हथियारों की खरीद से पाकिस्तान भले ही खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन इससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता पर सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल, पूरे घटनाक्रम पर भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: भारत के सामने 4 दिन भी टिक नहीं पाया पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में करने लगा त्राहिमाम; स्टडी में बड़ा खुलासा


Read More at hindi.news24online.com