
Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में मंगलवार 27 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहने के बाद शेयर 5% से अधिक टूटकर 400.5 रुपये के स्तर तक फिसल गया। यह जुलाई 2025 के बाद इस शेयर में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट मानी जा रही है। तिमाही नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय बंटी हुई है। कुछ ब्रोकरेज ने अपने अनुमानों में कटौती की हैं। वहीं कुछ अब भी लंबी अवधि को लेकर बुलिश बने हैं।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार 24 जनवरी को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 3,446.14 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर करीब 4% की बढ़त है। हालांकि, मार्केट एनालिस्ट्स को इस मुनाफे की 3,572 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी, यानी नतीजे अनुमान से कम रहे।
एसेट क्वालिटी में लगातार थोड़ा सुधार हुआ। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो दिसंबर तिमाही में 1.30 परसेंट पर आ गया, जो एक साल पहले 1.50 परसेंट था। नेट NPA भी कम होकर 0.31 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.41 फीसदी रहा था।
ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिसंबर तिमाही की कमाई अनुमानों से कम रही। फ्लैट मार्जिन, फी इनकम में सुस्ती और तुलनात्मक रूप से ऊंचे ऑपरेटिंग खर्च ने नतीजों पर असर डाला, हालांकि बैलेंस शीट के दोनों ओर ग्रोथ बेहतर रही। ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए अर्निंग अनुमान को क्रमश: 5% और 2% घटाया। हालांकि उसने शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके लिए 495 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 17% की बढ़त दिखाता है।
वहीं CLSA का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक की ग्रोथ लौट रही है, मगर कई तिमाहियों बाद ऑपरेटिंग खर्च बढ़ना चिंता का विषय है। एमके ग्लोबल ने FY26 में रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA( के करीब 1.9% रहने का अनुमान रखा है, जो FY27–FY28 में 2% तक सुधर सकता है, बशर्ते मार्जिन और लॉस-लॉस प्रोविजन सामान्य हों।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और अन्य स्रोतों से आई इनकम अनुमानों के मुताबिक रही, हालांकि खर्च उम्मीद से ज्यादा रहे। बैंक ने आगे के तिमाहियों में मजबूत ग्रोथ का संकेत दिया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 500 रुपये तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 18 फीसदी तक तेजी का अनुमान है।
शेयर का हाल
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले एक महीने में 5 परसेंट से अधिक गिरे हैं, लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें करीब 4 परसेंट की तेजी आई है। इसका मौजूदा पीई रेशियो अभी भी करीब 22.50 है। मंगलवार को यह शेयर सेंसेक्स और निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी बैंक इंडेक्स पर भी टॉप लूजर के तौर पर कारोबार कर रहा था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com