
Anupama Twist: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रिपोर्टर अनु से पूछता है कि क्या वह रजनी के खिलाफ लड़ रही है. अनुपमा साफ कहती है कि उसकी लड़ाई किसी इंसान से नहीं बल्कि नाइंसाफी से है. वह चाहती है कि रजनी चॉल वालों से माफी मांगे और तोड़फोड़ का फैसला वापस ले. रिपोर्टर राजनीति में आने का सवाल उठाता है और कहता है कि रजनी की बेटी भी उससे नाराज है. रजनी डर जाती है कि कहीं अनुपमा उसकी पर्सनल बातें सामने न रख दे. हालांकि अनुपमा कहती है कि वह पर्सनल लाइफ को बीच में नहीं लाएगी और उसकी लड़ाई सिर्फ गलत काम के खिलाफ है. रजनी उसे कमजोर कहकर ताना मारती है.
अनुपमा को नीचा दिखाएगी रजनी
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि रजनी इंटरव्यू में अनुपमा पर झूठ बोलने का इलजाम लगाती है और कहती है कि उसने बिना पढ़े कागजों पर साइन किए. वह अनुपमा की शादी और बच्चों का जिक्र कर उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाती है. प्रीत कहती कि अनुपमा ने कभी रजनी की पर्सनल बातें नहीं उछाली. प्रेरणा, रजनी के पुराने राज खोलने की सलाह देती है, लेकिन अनुपमा मना कर देती है और कहती है कि वह अपने उसूलों से समझौता नहीं करेगी. उधर पराग और वसुंधरा को घर छोड़ने का डर सताने लगता है. वसुंधरा, पराग से कहती है कि राजनी से हाथ मिला लो वरना घर चला जाएगा. पराग घर बचाने की कसम खाता है.
प्रेरणा की जान बचाने के लिए आग में कूद जाएगी अनु
बिल्डर आकर ऐलान करता है कि तीन दिन में परमिशन नहीं मिली तो चौथे दिन चॉल तोड़ दी जाएगी. अनुपमा कहती है कि वह आखिरी दम तक कोशिश करेगी. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजनी फोन पर किसी को आदेश देती है कि वह अनु को बर्बाद कर दे. उसके बाद चॉल में आग लग जाती है. अनुपमा को पता चलता है कि प्रेरणा अंदर फंसी है. वह बिना सोचे आग में कूद जाती है. राही डर के मारे रो पड़ती है और सोचती है कि उसकी मां और प्रेरणा को कुछ हो ना जाए.
यह भी पढ़ें– Anupama Twist: अनुपमा को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी रजनी, देगी ये ऑफर
The post Anupama Twist: प्रेरणा की जान बचाने के लिए आग में कूद जाएगी अनु, रजनी की साजिश का शिकार होगी उसकी बेटी appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com