Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; HCL, PVR Inox, UltraTech और Axis Bank समेत इन स्टॉक्स पर करें फोकस – stocks to watch today axis bank waaree renewable pvr inox hindustan copper torrent pharma zydus life ultratech urban company in focus on 27 january nifty monthly expiry sensex

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। चूंकि आज निफ्टी 50 समेत एनएसई के इंडेक्सेज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की भी एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले 23 जनवरी को सेंसेक्स (Sensex) 769.67 प्वाइंट्स यानी 0.94% की गिरावट के साथ 81,537.70 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 241.25 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 25,048.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आदित्य विजन, बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, वोडाफोन आइडिया, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मैरिको, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नेस्को, रेमंड, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल, विशाल मेगा मार्ट और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे पेश

Axis Bank Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर एक्सिस बैंक का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 3% बढ़कर ₹6,489.6 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 5% उछलकर ₹14,286.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 4.2% बढ़कर ₹2,245.9 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.46% से 1.40% और नेट एनपीए 0.44% से 0.42% पर आ गया।

Kotak Mahindra Bank Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 4.3% बढ़कर ₹3,446.1 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 5.1% उछलकर ₹7,564.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 2% बढ़कर ₹809.6 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.39% से 1.30% और नेट एनपीए 0.32% से 0.31% पर आ गया। साथ ही बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2027 में प्राइवेट प्लेसमेंट पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹15 हजार करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है।

UltraTech Cement Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर अल्ट्राटेक सीमेंट का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 26.8% बढ़कर ₹1,729.4 करोड़ और रेवेन्यू 22.8% उछलकर ₹21,829.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Shyam Metalics and Energy Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर श्याम मेटलिक्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.1% बढ़कर ₹197.5 करोड़ और रेवेन्यू 17.7% उछलकर ₹4,421.5 करोड़ पर पहुंच गया।

JSW Energy Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 150.2% बढ़कर ₹419.9 करोड़ और रेवेन्यू 67.4% उछलकर ₹4,081.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Bharat Petroleum Corporation Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर भारत पेट्रोलियम का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 88.9% बढ़कर ₹7,188.4 करोड़ और रेवेन्यू 5.2% उछलकर ₹1.19 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Nuvama Wealth Management Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर नुवामा वेल्थ का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.8% बढ़कर ₹253.6 करोड़ और रेवेन्यू 6.8% उछलकर ₹1,104.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Gandhar Oil Refinery India Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर गांधार ऑयल रिफाइनरी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 67.6% बढ़कर ₹32.4 करोड़ और रेवेन्यू 16.1% उछलकर ₹1,167.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Granules India Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ग्रेन्यूल्स इंडिया का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 27.7% बढ़कर ₹150.2 करोड़ और रेवेन्यू 22% उछलकर ₹1,387.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Urban Company Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर अर्बन कंपनी ₹231.8 करोड़ के कंसालिडेटेड मुनाफे से गिरकर ₹21.3 करोड़ के घाटे में आ गई लेकिन इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 32.9% उछलकर ₹382.7 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही बोर्ड ने अंबर एंटरप्राइजेज के साथ नेटिव ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बनाकर सप्लाई करने के लिए एग्रीमेंट को मंजूरी दी है।

Godrej Consumer Products Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.08% घटकर ₹497.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 8.8% उछलकर ₹4,099.1 करोड़ पर पहुंच गया।

IndusInd Bank Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडसइंड बैंक का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 88.5% घटकर ₹161.2 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 12.7% फिसलकर ₹4,561.7 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 19.8% बढ़कर ₹2,088.6 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 3.60% से 3.56% पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 1.04% पर स्थिर रहा।

दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर डीसीबी बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 22% बढ़कर ₹184.7 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 15% उछलकर ₹624.7 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 2.91% से 2.72% और नेट एनपीए 1.21% से 1.10% पर आ गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरें

एचसीएल टेक ने 19 सिंगापुरियन डॉलर में सिंगापुर की बुटिक वेल्थ कंसल्टिंग फर्म फिनर्जिक सॉल्यूशंस के अधिग्रहण के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। यह सौदा 30 अप्रैल, 2026 तक होने की उम्मीद है।

Waaree Renewable Technologies

इंफ्रा सेक्टर में पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में लगी एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स में करीब 55% हिस्सेदारी ₹1,225 करोड़ में खरीदने के लिए वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज एक डील करने वाली है। यह खरीदारी प्राइमरी और सेकंडरी ट्रांजैक्शंस के जरिए होगी।

पीवीआर इनॉक्स ने 4700बीसी ब्रांड की अपनी सहायक कंपनी Zea Maize में अपनी पूरी हिस्सेदारी मैरिको को ₹226.8 करोड़ के नकद लेनदेन में बेच दिया।

पाइन लैब्स ने मिडिल ईस्ट की दिग्गज डिजिटल फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म वियो बैंक (Wio Bank) के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत यह बैंक के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी।

बल्क डील्स

Antony Waste Handling Cell

अमेरिकी मिरी कैपिटल मैनेजमेंट के स्वामित्व वाले मिरी स्ट्रेटेजिक इमर्जिंग मार्केट्स फंड ने एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल में 1.49% हिस्सेदारी के बराबर 4.23 लाख शेयर ₹563.94 के भाव से ₹23.87 करोड़ में खरीदे हैं।

पुनीत साराओगी की मॉरीशस में स्थित विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर हिल फोर्ट इंडिया फंड ने बजाज कंज्यूमर केयर में 0.7% हिस्सेदारी के बराबर 9.69 लाख शेयर ₹299.94 के भाव से ₹29.06 करोड़ में खरीदी है। इसके एक दिन पहले बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने भी कंपनी में 0.73% हिस्सेदारी हासिल की थी।

Rategain Travel Technologies, Ecos India Mobility & Hospitality

प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज और इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी में अपनी हिस्सेदारी कम की है। प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी के 3.48 लाख शेयर (0.58% हिस्सेदारी) ₹180.13 के भाव से ₹6.27 करोड़ में बेचे हैं। साथ ही इसने रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के 20.5 लाख शेयर (1.73% हिस्सेदारी) ₹614.9 के भाव से ₹126.05 करोड़ में पैसाबडी फाइनेंस को बेचे। दिसंबर 2025 तक रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज में प्लूटस की 6.39% हिस्सेदारी थी।

आज यूनाइटेड स्पिरिट्स, विप्रो, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एसआरएफ और शोल्व्स इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही डॉ लालचंदानी लैब्स के राइट्स की भी आज एक्स-डेट है।

आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं बंधन बैंक एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

स्टॉक मार्केट में आज के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com