Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के बाद से ही मूवी हर दिन डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने गणतंत्र दिवस की लंबी छुट्टी की वजह से सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और आपको बताते हैं अब तक कितनी कमाई हो चुकी है.
‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Border 2 Box Office Collection Day 1: 30 करोड़ रुपये
Border 2 Box Office Collection Day 2: 36.7 करोड़ रुपये
Border 2 Box Office Collection Day 3: 54.5 करोड़ रुपये
Border 2 Box Office Collection Day 4: 59 करोड़ रुपये
Border 2 Box Office Total Collection: 180 करोड़ रुपये

रिलीज के पहले सोमवार को ‘बॉर्डर 2’ ने बनाया ये रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ ने अपने रिलीज के पहले सोमवार को पुष्पा 2, छावा, धुंरधर, पठान, जवान के रिकॉर्ड को पीछो छोड़ दिया है. सनी देओल की फिल्म रिलीज के पहले मंडे को सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई. आपको टॉप 10 फिल्म बताते हैं जिसने पहले मंडे को सबसे अधिक कमाई की थी.
- टाइगर 3- 58 करोड़ रुपये
- बॉर्डर 2- 56.4 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2- 46.4 करोड़ रुपये
- बाहुबली 2- 40.25 करोड़ रुपये
- एनिमल- 40.06 करोड़ रुपये
- गदर 2- 38.7 करोड़ रुपये
- स्त्री 2- 38.1 करोड़ रुपये
- टाइगर जिंदा है- 36.54 करोड़ रुपये
- हाउसफुल 4- 34.56 करोड़ रुपये
- कृष 3-33.41 करोड़ रुपये
- जवान- 30.5 करोड़ रुपये
जानें ‘बॉर्डर 2’ के बारे में
अनुराग सिंह का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया है. फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा जैसे स्टार्स ने काम किया हैं.
यह भी पढ़ें– Border 2 Box Office Record: सनी देओल ने खुद की फिल्म ‘गदर 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड, ‘बॉर्डर 2’ ने मचाया तहलका
The post Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बनी नई बॉक्स ऑफिस किंग, फीके पड़े ‘पुष्पा 2’ और ‘गदर 2’, बना डाला ये रिकॉर्ड appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com