
Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय
SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 58,100 से 58,000 का जोन अहम सपोर्ट बना हुआ है। यह जोन 100-डे EMA के आसपास है और एक मजबूत डिमांड एरिया माना जाता है।अगर यह सपोर्ट निर्णायक तौर पर टूटता है, तो बैंक निफ्टी में गिरावट पहले 57,500 और उसके बाद 57,000 तक जा सकती है। वहीं ऊपर की तरफ 58,900 से 59,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा और किसी भी रिकवरी की कोशिश को रोक सकता है।
Read More at hindi.moneycontrol.com