Bobby Deol Birthday Special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर

Bobby Deol Birthday Special: बॉबी देओल बॉलीवुड के चार्मिंग और टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. रोमांस, एक्शन और थ्रिलर, सभी में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. आज अभिनेता अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर ये है उनके टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट जो आप आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.

बिच्छू (2000)

image 278
Bobby deol birthday special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर 12

साल 2000 में रिलीज हुई ‘बिच्छू’ बॉबी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में रानी मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में थीं. इसे गुड्डू धनोआ ने डायरेक्ट किया था. दर्शकों ने इसकी कहानी और एक्शन सीन को खूब पसंद किया. यह भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

बरसात (1995)

image 279
Bobby deol birthday special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर 13

बॉबी देओल की रोमांटिक फिल्म ‘बरसात’ 1995 में रिलीज हुई थी. ट्विंकल खन्ना के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था और यह समय की बड़ी हिट फिल्म रही. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

सोल्जर (1998)

image 280
Bobby deol birthday special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर 14

‘सोल्जर’ 1998 में रिलीज हुई और बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. इसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है और आज भी रोमांस और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है.

गुप्त (1997)

image 281
Bobby deol birthday special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर 15

‘गुप्त’ 1997 की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. इसमें बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई. राजीव राय द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी कहानी और ट्विस्ट पर केंद्रित किया. इसे एयरटेल एक्सस्ट्रीम और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

एनिमल (2023)

image 282
Bobby deol birthday special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर 16

हाल ही में 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के साथ रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी नजर आए. इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही और इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Border 2: कभी भीड़ में खड़ी होकर देखा था दिलजीत का कॉन्सर्ट, आज बॉर्डर 2 में बनीं उनकी बहन

The post Bobby Deol Birthday Special: 57 साल के हुए बॉबी देओल, देखें उनकी सबसे पसंदीदा 5 फिल्में ओटीटी पर appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com