गोल्डी यादव का ‘राजा तावा हो गईनी’ रिलीज होते ही छाया, करिश्मा की साड़ी लुक और अदाओं ने लूटा फैंस का दिल

Goldi Yadav New Bhojpuri Song Raja Tawa ho Gaini: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव की आवाज में नया भोजपुरी गाना ‘राजा तावा हो गईनी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना Deshi Taal Entertainment के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

गाने के म्यूजिक वीडियो में अजय और करिश्मा नजर आ रहे हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री, मजेदार बातचीत, जबरदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशन गाने को और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं. ऐसे में अगर आपने अबतक इस गाने को नहीं सुना, तो आइए पहले इसकी डिटेल्स जान लीजिये.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

मजेदार कहानी ने बढ़ाया गाने का क्रेज

म्यूजिक वीडियो में करिश्मा, गोल्डी यादव की आवाज में अपने ऑन-स्क्रीन पति अजय से शिकायत करती नजर आती हैं. वह कहती हैं कि वह रोज-रोज बाहर जाते हैं, धूप में रहने की वजह से काले हो गए हैं और अब तवे की तरह गर्म और काले दिखते हैं.

इसी नोक-झोंक के बीच करिश्मा कभी गुस्सैल तो कभी नखरे भरे अंदाज में ठुमके लगाती दिखती हैं, वहीं अजय उन्हें प्यार से मनाते नजर आते हैं. यही देसी तकरार गाने की जान बन गई है.

करिश्मा की अदाओं ने लूटा दिल

वीडियो में करिश्मा कभी काली, कभी नीली तो कभी गुलाबी साड़ी में अपनी दिलकश अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आती हैं. उनका डांस और एक्सप्रेशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं अजय भी हैंडसम अंदाज में दिखाई देते हैं.

गाना रिलीज होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपना प्यार लुटा रहे हैं.

गाने की पूरी टीम

  • गायक: गोल्डी यादव
  • गीत: गौतम राय (काला नाग)
  • संगीत निर्देशक: विकाश यादव
  • कलाकार: अजय, करिश्मा
  • वीडियो निर्देशक: दिवाकर पांडे
  • डीओपी: ब्रिजेश यादव / रतन
  • नृत्य: कृष
  • संपादक: विवेक (VFX)
  • डीआई: रोहित सिंह
  • निर्माता: देशी ताल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड
  • लेबल: देशी ताल एंटरटेनमेंट
  • डिजिटल पार्टनर: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज में ‘पातर पियऊ छापा ना हरदिया’ रिलीज, लहंगे और खुले बालों में सोना पांडे ने बढ़ाया पारा

Read More at www.prabhatkhabar.com