Nifty Outlook: ‘25000 के नीचे फिसला तो…’, एक्सपर्ट से जानिए 27 जनवरी को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल – nifty outlook 27 january will nifty fall below 25000 experts view on market levels and bank nifty

Nifty Outlook: शुक्रवार को थोड़ी देर की राहत के बाद निफ्टी ने फिर से गिरावट का रास्ता पकड़ लिया था। इंडेक्स आखिर में 241 अंक टूटकर 25,048 पर बंद हुआ था। यह मौजूदा करेक्शन का अब तक का सबसे निचला स्तर है।

तीन दिन के लंबे वीकेंड के बाद मंगलवार, 27 जनवरी को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था और अब बाजार की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

मजबूत शुरुआत, लेकिन टिक नहीं पाई तेजी

शुक्रवार को निफ्टी ने दिन की शुरुआत मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ की थी। लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू हो गई। जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, बिकवाली का दबाव बढ़ता गया। खासतौर पर दोपहर और आखिरी घंटों में भारी सेलिंग दिखी, जिससे निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

200-डे मूविंग एवरेज के नीचे कमजोर ट्रेंड

पिछले पूरे हफ्ते बाजार का रुख कमजोर बना रहा। निफ्टी अपने लंबे समय के 200-डे मूविंग एवरेज 25,140 के नीचे साफ तौर पर टूट गया। साप्ताहिक आधार पर इंडेक्स 2.51 प्रतिशत गिरा। यह 3 अक्टूबर 2025 वाले हफ्ते के बाद का सबसे निचला साप्ताहिक क्लोज है।

निफ्टी में किन शेयरों में तेजी, किन पर दबाव

निफ्टी के भीतर Dr Reddy’s Laboratories, ONGC और Tech Mahindra दिन के टॉप गेनर्स रहे। वहीं Adani Enterprises, Adani Ports और ETERNAL पर सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली और ये सबसे बड़े लूजर बने।

सभी सेक्टर लाल निशान में बंद

बिकवाली पूरे बाजार में फैली रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, मीडिया, PSU बैंक और ऑटो सेक्टर सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वालों में रहे।

ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी और ज्यादा साफ दिखी। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.80 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

अब किन फैक्टर पर रहेगी बाजार की नजर

आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर अमेरिका के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा पर रहेगी, जो मंगलवार को जारी होगा। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों पर फैसला और यूनियन बजट 2026 इस हफ्ते के सबसे बड़े मार्केट ट्रिगर माने जा रहे हैं।

इसके साथ ही ग्लोबल ट्रेड नेगोशिएशंस और भू-राजनीतिक हालात पर भी बाजार की पैनी नजर बनी रहेगी।

Q3 नतीजों से बढ़ेगी हलचल

Motilal Oswal के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, आने वाले सत्रों में बाजार की चाल काफी हद तक Q3 नतीजों पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा कमजोर ट्रेंड के बीच स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन ज्यादा देखने को मिल सकता है।

वीकेंड पर Kotak Mahindra Bank, UltraTech Cement और Axis Bank ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। वहीं मंगलवार को Tata Consumer Products और Asian Paints के नतीजे आने वाले हैं, जिन पर बाजार की खास नजर बनी रहेगी।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Centrum Broking के नीलेश जैन का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में हल्का पुलबैक देखने को मिल सकता है। हालांकि, किसी भी मजबूत शॉर्ट-कवरिंग रैली के लिए इंडेक्स को 25,300 का स्तर मजबूती से वापस हासिल करना जरूरी होगा।

उनके मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो निफ्टी 25,600 के जोन तक जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ, अगर इंडेक्स 25,000 के नीचे फिसलता है, तो बिकवाली का दबाव और तेज हो सकता है। फिर निफ्टी 24,800 तक खिसक सकता है।

चार्ट पैटर्न अब भी नेगेटिव

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न फिलहाल कमजोर बना हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक इंडेक्स हाल के लो 24,900 के नीचे जा सकता है।

शेट्टी का कहना है कि नजदीकी समय में निफ्टी का डाउनसाइड टारगेट करीब 24,600 के आसपास दिख रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 25,200 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा।

200-डे मूविंग एवरेज टूटना अहम संकेत

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि पूरे सत्र के दौरान निफ्टी कमजोर बना रहा और ऑवरली चार्ट पर 20 EMA के नीचे ट्रेड करता रहा।

उनके मुताबिक, क्लोजिंग बेसिस पर 200-डे मूविंग एवरेज के नीचे फिसलना इस बात का संकेत है कि अहम लॉन्ग टर्म सपोर्ट बचाने की कोशिश नाकाम रही है। यह बुल्स यानी खरीदारी करने वाले निवेशकों के हार मानने का संकेत है।

रूपक डे का मानना है कि जब तक निफ्टी 25,500 के नीचे रहेगा, तब तक शॉर्ट से मीडियम टर्म सेंटिमेंट कमजोर बना रहेगा। शॉर्ट टर्म समय में 24,700 तक गिरावट का जोखिम रहेगा।

बैंक निफ्टी भी दबाव में

बैंक निफ्टी ने दिन के पहले हिस्से में सीमित दायरे में कारोबार किया, लेकिन बाद में बिकवाली बढ़ने से यह 58,500 के नीचे बंद हुआ। डेली चार्ट पर इंडेक्स 50-डे EMA के नीचे फिसल चुका है, जो शॉर्ट टर्म कमजोरी दिखाता है।

SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 58,100 से 58,000 का जोन अहम सपोर्ट बना हुआ है। यह जोन 100-डे EMA के आसपास है और एक मजबूत डिमांड एरिया माना जाता है।

अगर यह सपोर्ट निर्णायक तौर पर टूटता है, तो बैंक निफ्टी में गिरावट पहले 57,500 और उसके बाद 57,000 तक जा सकती है। वहीं ऊपर की तरफ 58,900 से 59,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा और किसी भी रिकवरी की कोशिश को रोक सकता है।

Stocks to Watch: मंगलवार 27 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 23 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com