
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) ने पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स लिमिटेड (ASPL) में करीब 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इस सौदे का अनुमानित मूल्य 1,225 करोड़ रुपये बताया गया है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अधिग्रहण को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी मिल चुकी है। यह लेनदेन प्राइमरी कैपिटल इंफ्यूजन और सेकेंडरी शेयर खरीद के मिश्रण के जरिए पूरा किया जाएगा। सौदा ड्यू डिलिजेंस और अन्य सामान्य शर्तों के पूरा होने के बाद अंतिम रूप लेगा। अधिग्रहण पूरा होने के बाद, वर्ष 1996 में स्थापित एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स लिमिटेड, वारी रिन्यूएबल की सब्सिडियरी बन जाएगी।
ASPL पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कारोबार करती है और देशभर में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। इस अधिग्रहण के जरिए वारी रिन्यूएबल अपने सोलर EPC कारोबार के साथ-साथ पावर इंफ्रास्ट्रक्चर वैल्यू चेन में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
मजबूत तिमाही नतीजों के बाद बड़ा फैसला
यह अधिग्रहण ऐसे समय में सामने आया है, जब Waaree Renewable का वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) में कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) सालाना आधार पर करीब 125 प्रतिशत बढ़कर ₹120.19 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹53.48 करोड़ था।
कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 136 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ₹851.06 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹360.35 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) करीब 121 प्रतिशत बढ़कर ₹158.80 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 18.66 प्रतिशत रहा। PAT मार्जिन भी 14 प्रतिशत से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया।
शेयरों की चाल
शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर Waaree Renewable Technologies का शेयर करीब 3 प्रतिशत गिरकर ₹875 पर बंद हुए। साल 2026 में अब तक यह शेयर लगभग 9.6 प्रतिशत तक गिर चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com